---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, March 26, 2022

ऑल इडिया मोटर ट्रांसपोर्ट ने किया एसपी का सम्मान



ट्रांसपोर्टर राकेश मित्तल केसाथ हुई लूट के मामले में पुलिस की कामयाबी पर जताया आभार

शिवपुरी- पुलिस की लगातार सक्रिय कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित करते हुए ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट मप्र शाखा शिवपुरी के द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित उन अन्य पुलिस अफसरों का उनके दफ्तरों का सम्मान किया गया जिन्होंने यूनियन के एक ट्रांसपोर्टर राकेश मित्तल के साथ हुई 5 लाख की लूट के मामले में ना केवल आरोपी को पकड़ा गया बल्कि 3 लाख रूपये की नगद राशि भी बरामद की।

इसे लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह (मुन्नाराजा) व संगठन के हृदेश सचदेवा एवं लूट का शिकार हुए ट्रांसपोर्ट राकेश मित्तल सहित अन्य लोग मिलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां सर्वप्रथम एसपी श्री चंदेल का शॉल-श्रीफल व बुके भेंट कर ट्रांसपोर्टर साथी के साथ हुई लूट के मामले में त्वरित कार्यवाही पर सम्मान किया एवं उन सभी पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट किया गया जिन्होंने नगर में ट्रांसपोर्टर साथी के साथ हुई 

इस घटना के बाद जनता का विश्वास हासिल करने के लिए अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव एवं पुलिस थाना कोतवाली प्रभारी सुनील खेमरिया के द्वारा इस लूट के मामले में तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया व आरोपी के कब्जे से 3 लाख रूपये भी बरामद किए। ट्रांसपोर्ट व्यापारी के साथ इस लूट काण्ड का पर्दाफाश करने वाले समस्त पुलिसकर्मियों का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट की ओर से आभार प्रकट करते हुए उनके दफ्तर पहुंचकर शॉल-श्रीफल व माल्यर्पण करते हुए सम्मान किया गया। 

इस दौरान संगठन सदस्य विनोद शास्त्री, बण्टी दीप मोटर्स, सिद्दीक खान, इदरीश खान, मेहमूद खान, भैययन भाई, अब्दुल समद, लाला गुर्जर, गुलजार खान, मुकेश राठौर, विशन राठौर, महेश गौड़ बॉडी वाले, धर्मवीर सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

No comments: