---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, March 28, 2022

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में हुआ आंत का सफल ऑपरेशन


शिवपुरी-
चिकित्सा के क्षेत्र में अब मेडीकल कॉलेज(श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया) में चिकित्सकीय सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और जटिल से जटिल ऑपरेशन भी मेडीकल कॉलेज में शासन की मंशानुरूप किए जा रहे है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज में एक और आंत बड़ा ऑपरेशन सफल हुआ है यहां शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में जयेंद्र सिंह 74 साल निवासी शिवपुरी जब शिवपुरी मेडिकल कॉलेज आए तो उनकी हालत बहुत ही खराब थी जब उनका ऑपरेशन किया गया तो आंते फटी हुई थी जिसके चलते इमरजेंसी में ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में डॉक्टर रमन, डॉक्टर अनिल, डॉक्टर नीति, डॉ राजकुमार सिंह जाट, डॉक्टर भीकम  के अथक प्रयासों से ऑपरेशन को सफल बनाया गया। मरीज को लगभग चार यूनिट खून चढ़ाया गया एवं 12 दिन आईसीयू में रखा गया। यहां डॉ राजकुमार सिंह जाट के द्वारा मरीज की दिन-रात मॉनिटरिंग की गई साथ ही सभी जूनियर डॉक्टरों ने उनके ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया जब उनकी छुट्टी की गई तो मरीज के परिजनों द्वारा समस्त डॉक्टर एवं डॉक्टर की टीम को धन्यवाद दिया गया।

No comments: