शिवपुरी। महिला ग्रुप सखी क्लब के द्वारा हर्षोंउल्लास के साथ ग्रुप होली मनाने का अंतिम मौका गत दिवस ओमकार इवेंट के होली आयोजन में महिला स्पेशल थीम पर मिला जिसमे कपल्स व महिलाओं को ही होली उत्सव में शममिलित हुए। होली उत्सव में होली खेलने वाले प्रतिभागियों को फ्री रंग, गुलाल, पिचकारी के भी उप्लब्ध की गई। होली संगीत, नृत्य व फन गेम में पुरूस्कार दिया गया। शानदार आयोजन की सभी अतिथियों ने प्रसंशा की। आयोजन में मुख्य अतिथियों में भाजपा नेत्री शशि शर्मा, समाज सेवी वीना जैन, श्रीमती विभा रघुवंशी, नीतू गोयल, सखी फन क्लब की रितु मंगल ,शोभा पुरोहित, सारिका रघुवंशी, नेहा शर्मा, सुनीता भदौरिया, सुनीता दहिया, एकता शर्मा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि में निर्मला गहोई व परमानंद कनकने उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कलर पार्टनर रंगमहल कोर्ट रोड, फूड पार्टनर कुल्हड़ पिज्जा बॉक्स फिजिकल रोड होंगे।
शिवपुरी। महिला ग्रुप सखी क्लब के द्वारा हर्षोंउल्लास के साथ ग्रुप होली मनाने का अंतिम मौका गत दिवस ओमकार इवेंट के होली आयोजन में महिला स्पेशल थीम पर मिला जिसमे कपल्स व महिलाओं को ही होली उत्सव में शममिलित हुए। होली उत्सव में होली खेलने वाले प्रतिभागियों को फ्री रंग, गुलाल, पिचकारी के भी उप्लब्ध की गई। होली संगीत, नृत्य व फन गेम में पुरूस्कार दिया गया। शानदार आयोजन की सभी अतिथियों ने प्रसंशा की। आयोजन में मुख्य अतिथियों में भाजपा नेत्री शशि शर्मा, समाज सेवी वीना जैन, श्रीमती विभा रघुवंशी, नीतू गोयल, सखी फन क्लब की रितु मंगल ,शोभा पुरोहित, सारिका रघुवंशी, नेहा शर्मा, सुनीता भदौरिया, सुनीता दहिया, एकता शर्मा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि में निर्मला गहोई व परमानंद कनकने उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कलर पार्टनर रंगमहल कोर्ट रोड, फूड पार्टनर कुल्हड़ पिज्जा बॉक्स फिजिकल रोड होंगे।
No comments:
Post a Comment