नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी के निर्देशन में चलाया गया नगरपालिका टीम ने अतिक्रमणशिवपुरी- किसी भी रूप में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी के द्वारा मुस्तैदी के साथ श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया प्रांगण में मौजूद अतिक्रमण को मुस्तैदी से ध्वस्त किया गया और सख्त हिदायत दी गई किसी भी रूप में अतिक्रमण केा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे लेकर नगर पालिका की टीम मौजूद रही। यहां सीएमओ शैलेष अवस्थी के निर्देशन में नगरपालिका की टीम द्वारा शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगरपालिका की टीम सुबह शहर में निकलकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है। शनिवार को भी सीएमओ शैलेश अवस्थी नगरपालिका की टीम के साथ बस स्टैंड पहुंचे और अतिक्रमण हटवाया।
नपा सीएमओ शैलेश अवस्थी ने बताया कि नगर पालिका शिवपुरी की टीम द्वारा शहर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अभी गत दिवस थीम रोड के किनारे स्थित कब्जे को हटवाया गया और आज बस स्टैंड पर किए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है। यहां दुकानदारों को भी समझाइश दी गई और चालानी कार्यवाही की गई। सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि अपनी जगह में ही दुकान का सामान रखें। रोड पर अतिक्रमण ना करें। इससे ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित होती है। दुकानदारों को शहर की स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गई और बताया कि कचरा कूड़ेेदान में ही डालें। यदि बाहर गंदगी की जाएगी तो संबंधित पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही शहर के नागरिकों से चर्चा करते हुए सीएमओ श्री अवस्थी ने कहा कि यदि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है तो सभी को सहयोग करना होगा। कचरा बाहर ना फेंके और सड़क पर अतिक्रमण ना करें। तभी नगरपालिका की टीम भी बेहतर ढंग से काम कर पाएगी।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में टॉप 10 में लाने की है कवायद
नगर पालिका परिषद शिवपुरी के द्वारा कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं नपा के प्रशासक कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत चलाए गए अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि नगर पालिका शिवपुरी को स्वच्छता के मामले में टॉप टेन में शामिल किया जाए। इसे लेकर नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी के द्वारा नगर में अतिक्रमण विरोधी मुहिम एवं स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग स्वयं स्वच्छता को अपनाऐंगें तब निश्चित ही नगर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की सूची में टॉप टेन में शामिल होगा। नपा के द्वारा इस मुहिम को चलाने की कवायद यही है कि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और इस स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल होकर नगर पालिका शिवपुरी को सहयोग प्रदान करें।
इनका कहना है-
नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अभियान माननीय कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में चलाया जा रहा है ऐसे में किसी भी रूप में स्वच्छता में बाधक बनने वाले अतिक्रमण हो अथवा गंदगी युक्त माहौल यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए लोगों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वह सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डालें व अतिक्रमण ना करें अन्यथा इसी तरह की कार्यवाहियां लगाताी जारी रहेंगी।
शैलेष अवस्थी
सीएमओ, नगर पालिका परिषद, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment