---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, April 30, 2022

भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी का दायित्व ग्रहण समारोह आज


सीआरपीएफ सीआईएटी आईजी गिरीश कुमार होंगे मुख्य अतिथि

शिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र में सेवाभावी कार्यों को पदीय दायित्व के साथ ग्रहण करने को लेकर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा दायित्व ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन आज रविवार 01 मई को स्थानीय होटल उदयविलास पैलेस एबी रोड़ शिवपुरी पर सांय 7:30 बजे से किया जा रहा है।

दायित्व ग्रहण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी संस्था अध्यक्ष संजीव जैन, सचिव गण्ेाश धाकड़ व कोषाध्यक्ष सुकोष मित्तल ने संयुक्त रूप से बताया कि समाजसेवा के कार्योंं को लेकर संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु नव गठित भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी वर्ष 2022-23 की समस्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया है।

यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के आईजी(पुलिस महानिरीक्षक)गिरीश कुमार होंगें जबकि विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के कमाण्डेट सुरेश यादव होंगें, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष युगल गर्ग करेंगें, शपथ विधि अधिकारी प्रांतीय महासचिव सुधीर अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक पवन जैन रहेेंगें। 

संस्था की नवीन कार्यकारिणी के साथ-साथ निवृत्तमान कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद रहेंगें। इसके अलावा भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के इस दायित्व ग्रहण समारोह में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी व शहर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगें।

No comments: