---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 27, 2022

शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों को दिया जा रहा बढ़ावा!


मुख्य रोड़ से सटी भूमियों को किया जा रहा चिह्नित 

शिवपुरी/नरवर। एक ओर जहाँ देश भर में भूमाफियो व अपराधियो के विरूद्व शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने हेतु बुलडोजर अभियान विशेष चर्चा में बना हुआ है, वही दूसरी ओर नरवर नगरीय क्षेत्र शिवपुरी जिले का विशेष क्षेत्र बन गया है, जहाँ पर ठेके के पुलिस व राजस्व अधिकारियो द्वारा नगरीय सीमा नरवर मे ही करीब 100 करोड से अधिक की मात्र रोड से लगी हुई भूमियो पर ही भूमाफिया एवं अन्य माफियो से साँठगाठ कर हजारो के लेन-देन के साथ करोडो की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे करा कर, नरवर को शासकीय भूमि के अवैध कब्जो का विशेष हव बना दिया गया है। 

प्राप्त जानकारी मुताबिक नगरीय सीमा में नरवर शिवपुरी, नरवर करैरा, नरवर मोहनी, नरवर उरवाहा व नरवर मगरौनी रोडो से लगी हुई शासन की बेस कीमती भूमि पर अवैध कब्जा हटाये जाने हेतु, शासन प्रशासन के दर्जनो आदेशो एवं निर्देशो के बावजूद नरवर मे पदस्थ ठेके के प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी है। जानकारी मुताबिक नगर परिषद व तहसील के संबंधित कर्मचारियो से सॉठगाँठ कर वर्तमान में नरवर नगर में शासकीय भूमि पर, अवैध कब्जा कराओ अभियान तेज गति से जारी है। 

जानकारी मुताविक नगर का पुराना बस स्टैण्ड एवं कवस्तान भूमि, तहसीलदार निवास के ठीक सामने पुराना हरिजन छात्रावास की रोड से लगी भूमि के अलावा तहसील कार्यालय की वाउण्ड्री से लगकर ही विगत तीन चार माह में मासिक बसूली के साथ दो दर्जन से अधिक स्टाल व गुमठीयाँ रखवाकर अवैध कब्जे करा दिये गये है। नरवर में अवैध कब्जाधारियो के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वे प्रशासन को खुली चुनौती देकर तहसील कार्यालय की सीमा में ही शासकीय भूमि पर दो दर्जन गुमठियाँ रखकर प्रशासन को कडी चुनौती दे दी गयी है। 

क्या कहते है रहवासी 

नरवर नगर में इन दिनो ठेके का प्रशासन कार्यरत है, सम्पूर्ण देश एवं प्रदेश में अवैध कब्जो को लेकर बुलडोजर अभियान चलाया जा रहा लेकिन नरवर नगर में अवैध कब्जो की हालय यह है कि तहसील कार्यालय भी अवैध कब्जो की गिरफ्त में आ चुका है अभियान चला कर शीघ्र अवैध कब्जे एवं हाल ही में रौपी गयी दो दर्जन से अधिक गुमठियों को शीघ हटाया जाना चाहिए। 

बशर अली 

जिला महामंत्री भाजपा अल्पसंख्या मोर्चा, नरवर


No comments: