शिवपुरी/नरवर। नरवर नगर में सेन सविता समाज के पूर्वज व महापुरूष संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 722वीं जयंती नरवर नगर में भारी उत्साह के साथ मनायी गयी। उक्त मोके पर नरवर एवं क्षेत्र के लगभग पाँच सैकडा समाजियो ने जयंती में भाग लिया उक्त मौके पर सेन महाराज की प्रतिमा के साथ मौटे महादेव मंदिर से चल समारोह वायपास शिवपुरी, लोडी मंदिर गणेश बाजार, सदर बाजार, गांधी रोड व वायपास रोड होते हुए सेन समाज के धर्म स्थल मौटे महादेव मंदिर परिसर पहुंची जहाँ पर सेन समाज के जिला अध्यक्ष नवनीत सेन, नरवर तहसील अध्यक्ष राकेश सेन , परिषद अध्यक्ष पदमा संदीप महेश्वरी पार्षदगण राकेश सोनी, मुलायम कुशवाह, कैलाश कुशवाह, राजू सेन, सत्यनारायण सेन आदि सहित सेन समाज के सभी समाजीगण एवं स्थानीय समाजीगणो द्वारा सेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित की गयी एवं विभिन्न वक्ताओ द्वारा सेन महाराज के समाजसेवा हेतु किये गये कार्य एवं सेवा से प्रेरणा लेकर वर्तमान में जी रहे समाजीगणो को शिक्षा, समाज सेवा, दहेज प्रथा उन्मूलन आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज नगर एवं देश को विकास की ओर अग्रसर किये जाने का आव्हान किया गया।
शिवपुरी/नरवर। नरवर नगर में सेन सविता समाज के पूर्वज व महापुरूष संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 722वीं जयंती नरवर नगर में भारी उत्साह के साथ मनायी गयी। उक्त मोके पर नरवर एवं क्षेत्र के लगभग पाँच सैकडा समाजियो ने जयंती में भाग लिया उक्त मौके पर सेन महाराज की प्रतिमा के साथ मौटे महादेव मंदिर से चल समारोह वायपास शिवपुरी, लोडी मंदिर गणेश बाजार, सदर बाजार, गांधी रोड व वायपास रोड होते हुए सेन समाज के धर्म स्थल मौटे महादेव मंदिर परिसर पहुंची जहाँ पर सेन समाज के जिला अध्यक्ष नवनीत सेन, नरवर तहसील अध्यक्ष राकेश सेन , परिषद अध्यक्ष पदमा संदीप महेश्वरी पार्षदगण राकेश सोनी, मुलायम कुशवाह, कैलाश कुशवाह, राजू सेन, सत्यनारायण सेन आदि सहित सेन समाज के सभी समाजीगण एवं स्थानीय समाजीगणो द्वारा सेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित की गयी एवं विभिन्न वक्ताओ द्वारा सेन महाराज के समाजसेवा हेतु किये गये कार्य एवं सेवा से प्रेरणा लेकर वर्तमान में जी रहे समाजीगणो को शिक्षा, समाज सेवा, दहेज प्रथा उन्मूलन आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज नगर एवं देश को विकास की ओर अग्रसर किये जाने का आव्हान किया गया।
No comments:
Post a Comment