---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 7, 2025

कोतवाली पुलिस द्वारा 04 नाबालिग बालको को 12 घण्टों के बरामद कर परिवारजनों को किया सुपुर्द


शिवपुरी-
रविवार-सोमवार की बीती रात्रि रात करीव 02-30 बजे फरियादिया फूलवती पत्नि लालाराम आदिवासी उम्र 32 साल नि.नौहरी कला शिवपुरी ने किरन आदिवासी एवं रानी आदिवासी के साथ थाना कोतवाली आकर अपने लडके कार्तिक आदिवासी उम्र 09 साल, सार्थिक आदिवासी उम्र 05 साल तथा किरन आदिवासी के लडके अनूप आदिवासी उम्र 07 साल तथा रानी आदिवासी के लडके सुजीत आदिवासी उम्र 06 साल के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट थाने की थी उक्त प्रकरण में बालको के नाबालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अपराध कमांक 469/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को तत्काल अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड के साथ पुलिस टीम बनाई गयी व अपह्रत नाबालिग बालको की पतारसी हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये व मामले को गंभीरता से लेते हुये हाईवे फोरलाईन रेल्वे लाईन के आसपास रातभर तलाश किया गया, सुबह करीव 07 बजे उक्त बालक एबी रोड हाईवे के किनारे पिपरसा हाईवे तिराहा से पहले उक्त चारो बालको को खोज निकाला, चारो बालक रोड किनारे बैठे मिले जिन्हे सकुशल दस्तयाव किया गया। उक्त चारों बालको को पुलिस द्वारा महज 12 घंटे के अंदर दस्तयाव किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. रामेन्द्रसिह चौहान, उनि.हरिशंकर शर्मा, सउनि महेन्द्र कुशवाह, प्रआर. संतोष वैस, प्रआर. भगवत चतुर्वेदी, आर.अजय यादव, आर.महेन्द्र तोमर, आर. ब्रजेश जादौन, आर. अजय यादव की विशेष भूमिका रही। 


No comments: