---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 7, 2025

अति वर्षा एवं बाढ़ आपदा को लेकर करैरा में हुई बैठक, पूर्व तैयारियों पर दिए गए निर्देश


शिवपुरी-
अति वर्षा एवं संभावित बाढ़ आपदा से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में करैरा तहसील में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अजय शर्मा ने की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

एसडीएम श्री शर्मा ने कहा कि अति वर्षा एवं बाढ़ के संभावित जोखिम को देखते हुए सभी नगर परिषदों के सीएमओ एवं ग्राम पंचायतों के सचिव अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों की पहचान करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभाग अग्रिम तैयारी रखें। बैठक में एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने गत वर्ष की बाढ़ स्थिति की जानकारी दी एवं बचाव कार्यों के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि आवश्यक समय पर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। बैठक में तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ हेमंत सुत्रकार, नगर पंचायत उपयंत्री अभय प्रताप सिंह, सीडीपीओ सत्यपाल शेखरन, खाद्य अधिकारी नरेश मांझी, पीएचई उपयंत्री सुश्री हिमांशी गुप्ता, पशु चिकित्सक डॉ. मनीष बांदिल, पीडब्ल्यूडी के गोपाल कोली, पंचायत निरीक्षक संजीव दुबे, प्रदीप अवस्थी, अरविंद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: