शिवपुरी-पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज शिवपुरी के प्रिंसिपल को संस्कृत विभाग के छात्रों को लगातार आ रही परेशानियों के चलते एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के निर्देश पर एनएसयूआई टीम और संस्कृत विभाग के छात्रों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। विगत माह एम ए संस्कृत चौथे सेमेस्टर के एग्जाम पूर्ण हुए और गत दिवस उनके निराशाजनक परिणाम आए। समस्त छात्रों ने एक स्वर होके आवाज उठाई कि असंतोषजनक परिणामों की जांच होनी चाहिए। बताया गया अधिकांश असफल बिद्यार्थी केवल 2 बिषय में ही असफल हुए हैं जिनमें सबके एक जैसे अंक आए है। छात्रों की अंकसूची ज्ञापन के साथ प्रेषित की गई है।एनएसयूआई द्वारा मांग की गई है कि तीन दिन में जांच के उपरांत छात्रों के सही परिणाम जारी किए जाएं अन्यथा जीवाजी यूनिवर्सिटी में धरना और हड़ताल करने पर बाध्य होना पड़ेगा। कुछ दिन पूर्व संस्कृत विभाग से रिटायरमेंट होने के बाद आज दिनांक तक कोई भी प्रोफेसर क्लास लेने नहीं पहुंचा है जिसके विरोध में भी ज्ञापन दिया गया है। छात्रों को क्लास में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी सुनने वाला कोई प्रोफेसर नहीं है, अत: प्राचार्य से जल्द से जल्द विभाग में प्रोफेसर अटैच करने का निवेदन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई कार्यकर्ता रंजीत जाटव, कॉलेज उपाध्यक्ष प्रवेंद्र लोधी, मायावती जाटव, रुबीना, रवीना, राजकुमारी जाटव, छोटू जाटव, राकेश कुशवाह, राजेश जाटव, बादलसिंह जाटव, बृजमोहन जाटव, संत कुमार मौर्य, राहुल जाटव आदि दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिवपुरी-पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज शिवपुरी के प्रिंसिपल को संस्कृत विभाग के छात्रों को लगातार आ रही परेशानियों के चलते एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के निर्देश पर एनएसयूआई टीम और संस्कृत विभाग के छात्रों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। विगत माह एम ए संस्कृत चौथे सेमेस्टर के एग्जाम पूर्ण हुए और गत दिवस उनके निराशाजनक परिणाम आए। समस्त छात्रों ने एक स्वर होके आवाज उठाई कि असंतोषजनक परिणामों की जांच होनी चाहिए। बताया गया अधिकांश असफल बिद्यार्थी केवल 2 बिषय में ही असफल हुए हैं जिनमें सबके एक जैसे अंक आए है। छात्रों की अंकसूची ज्ञापन के साथ प्रेषित की गई है।एनएसयूआई द्वारा मांग की गई है कि तीन दिन में जांच के उपरांत छात्रों के सही परिणाम जारी किए जाएं अन्यथा जीवाजी यूनिवर्सिटी में धरना और हड़ताल करने पर बाध्य होना पड़ेगा। कुछ दिन पूर्व संस्कृत विभाग से रिटायरमेंट होने के बाद आज दिनांक तक कोई भी प्रोफेसर क्लास लेने नहीं पहुंचा है जिसके विरोध में भी ज्ञापन दिया गया है। छात्रों को क्लास में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी सुनने वाला कोई प्रोफेसर नहीं है, अत: प्राचार्य से जल्द से जल्द विभाग में प्रोफेसर अटैच करने का निवेदन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई कार्यकर्ता रंजीत जाटव, कॉलेज उपाध्यक्ष प्रवेंद्र लोधी, मायावती जाटव, रुबीना, रवीना, राजकुमारी जाटव, छोटू जाटव, राकेश कुशवाह, राजेश जाटव, बादलसिंह जाटव, बृजमोहन जाटव, संत कुमार मौर्य, राहुल जाटव आदि दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment