---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 7, 2025

शिवपुरी की नेहा अन्वेकर ने अपनी पेंटिंग से मचाई धूम, ऑस्ट्रेलिया में किया नाम रोशन


अपनी कला के प्रति समर्पण के चलते छोड़ी नौकरी, देश विदेश में छाई चित्रकला

शिवपुरी। शिवपुरी की होनहार कलाकार नेहा अन्वेकर के चित्रकारी के चर्चे इस समय देश से विदेश में हो रहे हैं। शिवपुरी की होनहार कलाकार नेहा अन्वेकर सुपुत्री नितिन मंदसौर वाले ने अपनी प्रतिभा से न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। नेहा ने मात्र 5 वर्ष की आयु से चित्रकला की दुनिया में कदम रखा। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गुरुनानक स्कूल, विद्या मंदिर शिवपुरी एवं शासकीय गर्ल्स हाईस्कूल कोर्ट रोड शिवपुरी में हुई। इसके बाद उन्होंने स्नातक की प?ाई भोपाल से एवं एमसीए (स्नातकोत्तर) एसएटीआई विदिशा से पूर्ण की।
आईटी की नौकरी छोड़ पेंटिंग में बनाया केरियर
शिवपुरी के आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र से रिटायर हुए पूर्व प्राचार्य नितिन मंदसौर वाले बताते हैं कि उनकी पुत्री नेहा ने अपने छात्र जीवन में ही उन्होंने कला के प्रति अपने जुनून को जीवित रखा। नितिन मंदसौर वाले बताते हैं कक्षा 10वीं में राज्यस्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उन्हें भोपाल में सम्मानित किया गया। उनके पिता ने बताया कि नेहा ने आईटी क्षेत्र में मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में अ'छी नौकरी प्राप्त की, परंतु अपनी कला के प्रति समर्पण के चलते उन्होंने वह नौकरी छो? दी और पूरी तरह पेंटिंग को अपना करियर बना लिया। आज नेहा मेलबर्न में आध्यात्मिक कला, अमूर्त चित्रकारी, प्रकृति चित्रकारी, ऐक्रेलिक चित्रकारी एवं स्केचिंग में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।
पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी का बनाया सुंदर चित्र
हाल ही में नेहा ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की प्रतिष्ठित पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी का सुंदर चित्र तैयार किया, जिसका अनावरण स्वयं किरण बेदी ने मेलबर्न में किया। यह शिवपुरी सहित पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। नेहा की कलाकृतियां आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पेंटिंग.नेहा तथा फेसबुक पेज नेहास पेंटिंग पर देख सकते हैं।

No comments: