---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 18, 2022

सरकार हर व्यक्ति की सेवा के लिए कृत संकल्पित : जिपं अध्यक्ष


बदरवास में लगा मरीजों का मेला, 1000 रोगियों ने कराया पंजीयन

शिवपुरी- मध्यप्रदेश सरकार हर व्यक्ति की सेवा के लिए कृत संकल्पित है। विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले उस दिशा में सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। यह ग्रामीण जन मानस को विभिन्न रोगों से बचाने का सर्वोत्तम माध्यम है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला बैजनाथ यादव नें कही। वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा बदरवास विकासखण्ड में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रही थी। मेले में रोगियों की खासी भीड रही। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त बीमारियों के उपचार हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक जिला स्तर से विकासखण्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं तथा परीक्षण, पैथलांजी जांच सहित दवाएं भी निशुल्क प्रदाय की जा रही हैं।

विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों के क्रम में शिवपुरी जिले में सर्व प्रथम बदरवास में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । इसमें एक हजार रोगियों ने पंजीयन करा कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। स्वास्थ्य मेले को संबांधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की प्रहली प्राथमिकता सर्वजन सुखाय सर्व जन हिताए है। इसमें हम सब सहभागी बने। मेले में शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती मिथलेश यादव ने स्वास्थ्य मेले बारम्बार आयोजित करने की अपील की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन न बताया कि स्वास्थ्य मेले में बच्चे महिला पुरूष ही नही वृद्धों ने भी बढचढकर भागीदारी की और आधा सैकडा से अधिक वृद्ध महिला पुरूषों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार हेतु पंजीयन कराया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि लगभग 165 आयुषमान कार्ड तथा 194 हेल्थआईडी शिविर में दोपहर 3 बजे तक बना दी गई थी।

शिविर में पहुंचे विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ दी रोगियों को सेवाएं
स्त्री रोग डॉ प्रणिता जैन, शिशुरोग डॉ नीता सिंह, हडडी रोग डॉ ओपी शर्मा, सर्जरी रोग डॉ रविन्द्र सिंह, ईएनटी रोग डॉ अभिषेक गोयल, मेडीसिन विशेषज्ञ डॉ सुरेश पिप्पल, मानसिक रोग डॉ योगेन्द्र रघुवंशी, टी.बी रोग डॉ संकल्प जैन, दंत रोग डॉ शशी शाक्य, डॉ विवेक शर्मा, डॉ, तपिश शिवहरे, डॉ गोपाल दंडोतिया, कुष्ठ विशेषज्ञ सतेन्द्र शर्मा, एडस काउंसलर लखन जाअव, योग शिक्षक शत्रुधन दीक्षित, यतेन्द्र शर्मा, एलटी बीरेन्द्र शर्मा सहित अन्य

स्वास्थ्य मेले में पहुचं जन प्रतिनिधि
बदरवास में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष कमला बैजनाथ यादव के अलावा श्रीमती मिथलेश राजेश यादव, रामबीर सिंह यादव, भूपेन्द्र यादव,चद्रपाल यादव, अवध वोहरे, डॉ सिमरन रंधावा, रमेश चंद अग्रवाल, नमने लाल सोनी, शिशुपाल यादव, अमित यादव, धनपाल यादव, हरीश अग्रवाल उपस्थित रहे।

अनुपस्थित चिकित्सक का तीन दिन का वेतन कटा
स्वास्थ्य मेले में नेत्र रोग चिकित्सक डॉक्टर विवेक जैन की डयूटी लगाई गई थी,लेकिन वह आदेश और उसके बाद सूचना देने पर भी मेले में उपस्थित नही हुए जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने 03 दिन का वेतन राजसात करते हुए कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।

आज स्वास्थ्य मेला करैरा में आयोजित होगा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन तथा मेलों के नोडल अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 19 अप्रैल 2022 को स्वास्थ्य मेला करैरा में आयोजित किया जाएगा। जिसमें आम व्यक्ति अधिक से अधिक आयुषमान कार्ड बनवाएं।

No comments: