---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 18, 2022

बिजली तार चोरी करने बाली गैंग का पर्दाफाश कर 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
विभिन्न थानों में बिजली तार चोरी के लगातार हो रही घटनायों को गम्भीरता से लेते  हुए  पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी श्री राजेश सिहं चन्देल द्वारा बिजली तार चोरी पर अंकुश लागने हेतु तुरंत सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । साथ ही पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी द्वारा थाना कोलारस एवं बदरवास के अपराधों  के खुलासा करने हेतु 10,000-10,000 रुपये का ईनाम घोषित किये थे । पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी  के आदेश के पालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री प्रवीण भूरिया  एवं एसडीओपी  कोलारस श्री दीपक सिह तौमर के मार्गदर्शन में मुखविर तन्त्र को मजबूत किया गया ।

मुखविर द्वारा सूचना मिली की आटो लोंडिग टेक्सी नंबर  एम.पी.33 एल-3028 एवं छोटा हाथी लोडिंग वाहन नबंर एम.पी.33 एल 2031 से 7-8 लडके चोरी का बिजली के खम्भो का तार लेकर शिवपुरी तरफ बेचने के लिये त्रिपाल से ढाक कर ले जा रहे है  जो अभी भडोता पुल के पास खडे है सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए भडोता पुल पर खडी उक्त दोनों गाडियों को चैक किया जिसमें बिजली के एल्युमिनियम के तार के बंडल रखे पाये गये तथा दोनों गाडियों चालकों सहित 8 व्यक्ति बैठें मिले जिनसे तार के संबंध में पूछताछ की गई तो तार जाट होटल कोलारस के सामने हाईवे पर से  बिजली के खम्बों से चोरी करना बताया जिसे उक्त दोनों गाडियों से शिवपुरी में जेल के सामने हजारी राठौर कबाडी के यहां बैचने के लिये ले जाना बताया।

 सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त सभी लोगों द्वारा थाना बदरवास की -04 , थाना कोलारस की - 04, इदार की -01 , पोहरी की -01, बैराड की -01  बिधुत तार चोरी की घटना करना स्वीकार किया है। उक्त आरोपियों को थाना कोलारस के अप0क्र0 17/22 ,73/22,97/22,101/22 धारा 379 ताहि0 136 म0प्र0 बिधुत अधि0 में आरोपी होने से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से करीबन 5 क्विन्टल बिजली के एल्युमिनियम के तार जप्त किये गये कीमती करीबन 1,50,000 रुपये एवं चोरी में प्रयुक्त आटो लोंडिग टेक्सी नंबर  एम.पी.33 एल-3028 एवं छोटा हाथी लोडिंग वाहन नबंर एम.पी.33 एल 2031 कीमती करीबन 5,00000 रुपये की जप्त किया गया एवं चोरी का शेष माल शिवपुरी में जेल के सामने हजारी राठौर कबाडी के यहां एवं विवेक राठौर कवाडी नि.कस्टम गेट शिवपुरी के यहां बैचना बताया गया है। जिनकी तलाश की गई तो अपनी-अपनी दुकाने बंद कर फरार है। 

इस कार्यवाही में निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया , सउनि.रामसिह भिलाला, प्रआर.नरेश दुबे, प्र.आर.दिलीप सिह  प्र.आर.अवतार सिह, आर.प्रभजोत सिह, आर.पुष्पेन्द्र, आर. सौरभ पचौरी, आर.चा. बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही। 

No comments: