---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 18, 2022

बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास कल्याण ट्रस्ट ने दी तात्याटोपे को श्रद्धांजलि



शिवपुरी- शहर के राजेश्वरी रोड़ स्थित तात्याटोपे प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट शिवपुरी के तत्वाधान में तात्याटोपे को श्रद्धांजलि दी। यहां बीपीएम जयहिंद मिशन संस्था अध्यक्ष जेलर व्ही.एस. मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य के द्वारा संयुक्त रूप से क्रांतिकारी तात्याटोपे की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी गई। यहां संस्था के राष्ट्रीय सचिव आदित्य शिवपुरी, अवधेश सक्सैना, रामलखन धाकड़ शिक्षक, नीरज जाटव छोटू, मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, राजू यादव ग्वाल, लल्ला पहलवान, विजय परिहार आदि सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा भी तात्याटोपे समाधि स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मप्र शासन के राज्यमंत्री प्रहलाद भारती सहित विभिन्न संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण भी यहां पहुंचे इन सभी के बीच मिलकर बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के द्वारा भी सभी साथियों ने मिलकर श्रद्धांजलि दी। 

No comments: