---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 18, 2022

गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों के लिए अग्रवाल आदर्श महिला संगठन ने रखवाई टंकियां और बांटे संकोरे


शिवपुरी-इन दिनों पड़ रही 42डिग्री के बढ़ते तापमान को देखते हुए एक ओर जहां तन झुलसाने वाली गर्मी से आमजन काफी परेशान है तो वहीं इस गर्मी का सामना कैसे बेजुबान जानवर कर रहेंगें इसकी कल्पना करते हुए पशु-पक्षियों की सेवा को लेकर सेवाभावी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की महिलाओं का संगठन आदर्श अग्रवाल महिला संगठन के बैनर तले ना केवल 10 से अधिक पानी की टंकियां विभिन्न स्थानों पर रखवाई गई बल्कि पक्षियों के लिए भी सहज पीने का पानी उपलब्ध हो इसे लेकर संकोरों का वितरण भी किया गया। 

अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंघल ने बताया कि इन दिनों गर्मी का मौसम बहुत तेज है एक ओर जहां इंसान तो कूलर-पंखों में रहकर गर्मी से निजात पा लेता है और पीने का पानी भी वह नल अथवा अन्य तरीकों से संग्रहण कर अपना व अपने परिवार के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर लेता है लेकिन बेजुबान पशु-पक्षियों का भी जीवन है और मनुष्य को चाहिए कि वह इनके भरण-पोषण के लिए यथा संभव कार्य करें। 

इसी को ध्यान में रखते हुए शहर की शहर की विष्णु मंदिर कॉलोनी में अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की सभी बहनों ने मिलकर पशु पक्षियों के लिए आसपास के बाग बगीचे में 10 पानी की टंकियां रखवाई और सभी जगह संकोरे भी रख दिए गए ताकि आकाश में उडऩे वाले पक्षी भी पीने का पानी आसानी से पी सके। 

इसे लेकर इस अनुकरणीय पहल में योगदान देते हुए पानी की टंकी व्यवस्था व संकोरे रखवाने के इस कार्य में अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की महामंत्री उषा मंगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, प्रचार मंत्री रश्मि अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, अलका अग्रवाल, मोना अग्रवाल, पदमा अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, अनीता मंगल, कविता अग्रवाल आदि मौजूद रही साथ ही अग्रवाल आदर्श से प्रेरणा पाकर सहयोग करने के लिए यहां सेवाभावी कीर्ति शिवहरे व पूनम शिवहरे ने आगे आकर अपने घर पर यह टंकी रखवाने एवं पानी के जगह-जगह संकोरे में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। 

No comments: