पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजमल सांखला व सौरभ सांखला द्वारा की गई अनूठी पहल
शिवपुरी-गर्मियों के दिनों में एक ओर जहां आमजन अपने पीने के पानी की तो व्यवस्था कर लेता है लेकिन इस सृष्टि के अन्य पशु-पक्षियों की सुध लेना भी इंसान का ही दायित्व है। इन हालातों के मद्देनजर इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए मप्र शासन की यशस्वी कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल समाजसेवी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा तेजमल सांखला एवं सेवाभावी सौरभ सांखला के द्वारा आमजन के लिए पक्षियों को पीने के पानी हेतु नि:शुल्क संकोरो का वितरण स्थानीय टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर किया गया।
यहां इस आयोजन में मप्र शासन के राज्यमंत्री प्रहलाद भारती भी शामिल हुए जिन्होंने इस अनूठी पहल को सराहते हुए सांखला परिवार की प्रशंसा की कि सही अर्थों में मानव सेवा का यही धर्म है कि हमें मनुष्य के साथ-साथ सृष्टि के हरेक प्राणी की रक्षा करना भी हमारा दायित्व है और कैबीनेट मंंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर सांखला परिवार के आमजन को बांटे जाने वाले संकोरों से ना जाने कितने पक्षियों को नया जीवनदान मिलेगा और वह अपनी प्यास इन संकोरो के माध्यम से बुझा सकेंगें।
इस अवसर पर मदद बैंक के सेवादार बृजेश सिंह तोमर भी मौजूद रहे जिन्होंने भी इस कार्य में अपना योगदान देते हुए अधिक से अधिक लोगों को संकोरे पहुंचे इसका प्रयास किया और अनेकों लोगों ने संकोरे लेकर सीधे पेड़ों पर टांगे और कईओं ने अपने घरों की छतों पर भी पानी भरकर रखे। इस तरह अनेकों लोगों ने इन संकोरों को लेते हुए पक्षियों की सेवा करने का अनुकरणीय कार्य करना प्रारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग टूरिस्ट वेलकम सेंटर पहुंचे और इन संकोरों को ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment