---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 17, 2022

शोक संतृप्त परिजनों के यहां संवेदना जताने पहुंचे पूर्व मंत्री केपी सिंह


शिवपुरी-
शोक संतृप्त परिजनों के यहां उन्हें संवेदनाऐं जताने के लिए शिवपुरी आये पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू ने परिजनों को ढांढस बंधाया और उनके हर सुख-दु:ख में साथ रहने का परिजनों को आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री केपी सिंह शहर में अनेकों स्थानों पर संवेदनाऐं जताने पहुंचे जिसमें कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष राबेन्द्र सिंह कुशबाह,पूर्ब पार्षद कल्लाराम शाक्य, प्रेमचन्द्र जैन प्रेम स्वीट्स, जन प्रतिनिधि रवि कुलश्रेष्ठ, गंगाचल गैस एजेन्सी के राकेश शर्मा तथा बदरवास दीगोध में कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह यादव के घर पहुंचकर उन्होने शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया। 

इस दौरान परिजनों को ढांढस बंधाते हुए पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू ने कहा कि दु:ख की इस इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं तथा मेरे कभी भी कोई सेवा की जरूरत हो तो में हमेशा तैयार हूं। इस अवसर पर पं.श्रीप्रकाश शर्मा, चन्दू बाबूजी, राजेन्द्र गर्ग, विजय चौकसे,चन्द्रकान्त मामा,वाजिद अली,नरेन्द्र जैन भोला,एपीएस चौहान,जगमोहन सिंह सेंगर,नलिन पंडित,साहब सिंह कुशवाह,सरबन धाकड़,अजीत सिंह,पवन महाराज,साजिद बिधार्थी,केके खण्डेलबाल,शान्तनु कुशबाह ,मनीष चन्दौरिया सहित कांग्रेस के कई लोग उपस्थित रहे।

No comments: