शिवपुरी-घर-परिवार, धर्म-कर्म के क्षेत्र में रहकर परिवार को अपने आंचल से सींचने वाली शतायु पूर्ण कर चुकी श्रीमती शांति देवी सुमत हार्डवेयर की संरक्षिका का शुक्रवार को निधन हो गया। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है और उन्होंने अपने संस्कारों की नींव से अपने बच्चों को बड़े-बुजुर्गों की सेवा करने की जो सीख दी उसका स्वयं ही इस परिवार ने अनुसरण किया और स्व.श्रीमती शांति देवी के प्रपौत्र विकास गोयल व प्रपौत्र बहू श्रीमती पलक गोयल जो कि युवा व्यापारी एवं सामाजिक रूप से अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब अध्यक्ष के रूप में अपना दायित्व निभा रहे है, ने सदैव अपनी दादी शांतिदेवी की वृद्धावस्था के दौर में सेवा की।
यहां पुत्र सुमत गोयल ने भी अपनी पूज्य माता की सेवा में कोई कमी नहीं रखी और उनके हर सुख-दु:ख का ख्याल रखा। अपनी शतायु पूर्ण कर चुकी स्व.श्रीमती शांति देवी के निधन की जानकारी लगते ही मध्यदेशीय अग्रवाल समाज सहित व्यापारिक, राजनीतिक एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपनी शोक संवेदनाऐं व्यक्त की। साथ ही 19 जून दोप.3-4 बजे तक स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में शोक संतृप्त परिवार को ढांढस व सांत्वना देने के लिए उठावनी का आयोजन किया गया है जिसमें शहर के अनेकों लोग अपनी संवेदनाऐं जाहिर कर शोक संतृप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना करेंगें।
No comments:
Post a Comment