शिवपुरी। मायापुर पुलिस नेबीते रोज मुखबिर की सूचना पर रात्रि गश्त एवं चैकिंग के दौरान एक हाइवा डंपर को बस स्टैंड के पास रोककर चैक किया तो उसमे क्रेशर की रेता-डस्ट भरी हुई थी। डंफर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपचन्द पुत्र बनमाली रजक 28 साल निवासी ग्राम धुविया थाना जिगना जिला दतिया का होना बताया। चालक से उक्त हाईवा डंफर में भरी हुई रेता-डस्ट की रायल्टी मांगने पर उसने अपने पास कोई रायल्टी न होना बताया। मौके पर उक्त डम्फर यूपी 93बीटी0030 बिना रायल्टी के अबैध रूप से क्रेशर की रेता डस्ट भरी होने से जप्त किया जाकर थाना लाकर कार्रवाई की गई है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मायापुर उनि हरीशंकर शर्मा एवं उनकी टीम आर.अरुण राठौर, सर्वेश शर्मा, सहदेव तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।
शिवपुरी। मायापुर पुलिस नेबीते रोज मुखबिर की सूचना पर रात्रि गश्त एवं चैकिंग के दौरान एक हाइवा डंपर को बस स्टैंड के पास रोककर चैक किया तो उसमे क्रेशर की रेता-डस्ट भरी हुई थी। डंफर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपचन्द पुत्र बनमाली रजक 28 साल निवासी ग्राम धुविया थाना जिगना जिला दतिया का होना बताया। चालक से उक्त हाईवा डंफर में भरी हुई रेता-डस्ट की रायल्टी मांगने पर उसने अपने पास कोई रायल्टी न होना बताया। मौके पर उक्त डम्फर यूपी 93बीटी0030 बिना रायल्टी के अबैध रूप से क्रेशर की रेता डस्ट भरी होने से जप्त किया जाकर थाना लाकर कार्रवाई की गई है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मायापुर उनि हरीशंकर शर्मा एवं उनकी टीम आर.अरुण राठौर, सर्वेश शर्मा, सहदेव तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment