---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 20, 2022

ऑल इंडिया में 5वीं रैंक प्राप्त कर नमन का महाराष्ट्र विधि विश्वविद्यालय में हुआ चयन


शिवपुरी-
शहर के अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार शर्मा के सुपुुत्र नमन शर्मा ने महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एन एल यू) नागपुर के बी.ए. एल एल. बी (होनर्स इन एडजूडीकेशन एण्ड जस्टिसिंग) क्च.्र. रुरु.ड्ढ (॥शठ्ठह्य. द्बठ्ठ ्रस्रद्भह्वस्रद्बष्ड्डह्लद्बशठ्ठ ड्डठ्ठस्र छ्वह्वह्यह्लद्बष्द्बठ्ठद्द) कोर्स में ऑल इंडिया रेंक 5 प्राप्त की। इस कोर्स के लिए सबसे पहले क्लैट रैंक पर टॉप 300 बच्चों को शॉर्टलिस्ट किया गया जिसके बाद 300 बच्चों का ग्रुप डिस्कशन ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसके बाद 120 बच्चों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

चयनित 120 बच्चों का साइकोमेट्रिक टेस्ट ऑनलाइन मोड में आयोजित हुआ जिसमें पर्सनालिटी से संबंधित प्रश्न पूछे गए। परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित 120 बच्चों का 15 एवं 16 अगस्त को पर्सनल इंटरव्यू ऑफलाइन मोड में महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर में आयोजित किया गया। बोम्बे हाईकोर्ट के दो जस्टिस, एम.एन.एल.यू नागपुर के वाइस चांसलर एवं दो प्रोफेसर ने इंटरव्यू लिया जिसके बाद 18 अगस्त को मेरिट लिस्ट जारी की गई जिसमें नमन को ऑल इंडिया रैंक 5 प्राप्त हुई। अब उन्हें दिनांक 25 अगस्त को एन.एल.यू.नागपुर ऑरियेंटेशन प्रोग्राम के लिए बुलाया गया है। इस कोर्स के लिए टोटल 60 सीट्स है जिसमे से आऊटसाइड महाराष्ट्र वाले छात्रों के लिए यानी अनारक्षित सीट्स केवल 23 है। नमन शर्मा ने बाल शिक्षा निकेतन उ.मा. विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है।

No comments: