Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 7, 2022

आर्य समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा, बनाई मानव श्रृंखला



शिवपुरी-
आर्य समाज शिवपुरी के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली और माधवचौक चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा का संदेश आमजन को दिया गया। इस दौरान मप्र शासन के राज्यमंत्री प्रहलाद भारती सहित कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश ङ्क्षसह चंदेल व वरिष्ठ पत्रकार व्यापम सदस्य आलोक एम.इंदौरिया सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य भारत आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान इन्द्रप्रकाश गांधी के द्वारा की गई।

आर्य समाज के प्रतिनिधि समीर गांधी ने बताया कि घर-घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए और जन जागरण में जागृति पैदा करने के लिए आर्य समाज शिवपुरी के द्वारा एक विशाल रैली निकाली और नगर के मध्य माधव चौक चौराहे पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय गीत की धुन, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ सैकड़ों लोगों के बीच मानव श्रृंखला का निर्माण किया और उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किये गये। इस अवसर पर शिवपुरी जिला के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं एसपी राजेश चंदेल, राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, आलोक इंदौरिया, गौरव सिंघल पार्षद, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष हरवीर सिंह चौहान, विश्व हिंदू परिषद के श्री बग्गा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से डॉ राजेंद्र गुप्ता उपस्थित थे। इस दौरान प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर उमराव मरावी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल, जिला नापतोल अधिकारी राजेश चतुर्वेदी एवं रणवीर सिंह यादव यातायात प्रभारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को लेकर सभी आमजन ने भी तिरंगा यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment