शिवपुरी- समाज के अभिन्न अंग और समाज के पथ प्रदर्शक सनातन धर्म रक्षक गुर्जर सम्राट मिहिरभोज की जन्म जयंती अंर्जराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के द्वारा करैरा में बड़े ही उत्साह और हर्षोंउल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान यहां अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के हरि सिंह गुर्जर बैंसला करैरा जिला शिवपुरी के द्वारा स्थानीय कृषि उपज मण्डी झांसी रोड़ करैरा पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देते हुए गुर्जर समाज के लिए हर-हर भोज-घर-घर भोज का जयघोष किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम आयोजक कुं.हरिसिंह गुर्जर बैंसला करैरा ने बताया कि इन दिनों जिला प्रशासन के द्वारा धारा 144 लागू की गई है जिसके परिपालन में गुर्जर समाज के द्वारा बड़े ही शांतिपूर्वक अपने अग्रज सनातन धर्म के रक्षक गुर्जर सम्राट मिहिरभोज जयंती कार्यक्रम का आयोजन सादगी के साथ किया गया। जिसमें करैरा विधायक प्रागीलाल जाट विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों ने नियमों का पालन करते हुए इस आयोजन में सहभागिता प्रदान की और सभी के लिए हर-हर भोज-घर-घर भोज का संदेश दिया गया ताकि गुर्जर समाज के प्रत्येक घर में सनातन धर्म के रक्षक सम्राट मिहिरभोज की स्थापना की जा सके। इस अवसर पर मंडी प्रांगण में जन्म जयंती के उपलक्ष्य में केवल पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया और निकाली जाने वाली शोभायात्रा को शासन के नियमों का पालन करते हुए स्थगित कर प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment