---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 28, 2022

जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना पहली प्राथमिकता :जीतू राठखेड़ा


वार्ड 9 में घर-घर घूमकर सुनी नागरिकों की समस्या
शिवपुरी/पोहरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रहें इसके लिए आपके सेवक राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा कृत संकल्पित हैं और उनके ही निर्देशन में आपकी नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरी नगर परिषद की टीम आपकी समस्याएं सुनने आपके पास आई है, उक्त उदगार आपकी नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बैराड़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 में भ्रमण के दौरान युवा नेता एवं राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा ने व्यक्त किए। इस दौरान नगर परिषद बैराड की अध्यक्ष श्रीमति मालती रावत, उपाध्यक्ष श्रीमति सेवा यादव मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान वार्ड में जनता की समस्याएं सुनी और कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया जबकि जो समस्या गंभीर थीं उन्हें परिषद में रखकर पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान युवा भाजपा नेता एवं राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा ने वार्डवासियों से कहा कि आपके सेवक राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा की मंशानुसार आपकी समस्याओं को घर पर ही सुना जाएगा और उनका निराकरण भी किया जाएगा। अब आपको दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही इस दौरान वार्डवासियों से सफाईकर्मियों के वार्ड में झाडू लगाने संबंधी फीडबैक भी लिया गया। इसी दौरान राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा आपका पार्षद आपका द्धार मे जो शिकायत मिल रही है कितनी प्रतिशत शिकायतों का निराकारण बाद मे किया जा रहा है इसी पूरी जानकारी समय समय पर अधिकारियो से ली जाती है जिसे जनता जुड़ी समस्या का तय समय पर निराकारण हो सके। यहां बता दें कि स्थानीय विधायक एवं मप्र शासन में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के निर्देश के पालन में बैराड़ नगर परिषद की वार्डों में प्रत्येक बुधवार को जनसमस्याएं सुनी जाती है। इसी के तहत बुधवार को वार्ड क्रमांक 09 में भ्रमण किया।

No comments: