---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 28, 2022

पुरानी पेंशन बहाली एवं विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक संपन्न


2 अक्टूबर को गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष उपवास कर देंगे ज्ञापन

शिवपुरी-अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली एवं विभिन्न मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा की अध्यक्षता में होटल बनस्थली शिवपुरी में में संपन्न हुई। बैठक में सभी संगठनों के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक में जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रांतीय आवाहन पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा शाखा शिवपुरी विभिन्न मांगों को लेकर गांधी पार्क मैदान में दोपहर 12 बजे एकत्रित होकर गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष उपवास करेंगे एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तत्पश्चात मांगों से संबंधित ज्ञापन गांधी जी की प्रतिमा को सौंपा जाएग। जिसमें विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने अपनी मांगो के निराकरण के लिए अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा को अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम का संचालन महावीर मुदगल ने एवं आभार अरविंद सरैया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा, संयोजक दुर्गा प्रसाद ग्वाल, राज्य कर्मचारी संघ की महिला मोर्चा प्रांत अध्यक्ष बंदना शर्मा, राजकुमार सरैया, धर्मेंद्र रघुवंशी, मनोज भार्गव,  अरविंद सरैया, स्नेह रघुवंशी, पवन अवस्थी, कल्याण चंद वर्मा, महावीर मुदगल, हरीश चंद्र शाक्य, मोहम्मद राशिद, तारिक सिद्दीकी, राजू शर्मा, महेश शर्मा सिरसौद, उमाशंकर चौरसिया, केशव बरोदिया, राजेंद्र सिंह नरवरिया, पातीराम पाल महेश कोली, रंजीत मौर्य, प्रदीप नरवरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

No comments: