---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 29, 2022

टमाटर और धान की फसल में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव


शिवपुरी-
कृषि के क्षेत्र में भी तकनीकी का उपयोग किया जा सकता है जो किसानों के लिए लाभदायक हो सकता है। अभी ड्रोन तकनीकी का उपयोग खेती में किया जा रहा है। यहां शिवपुरी में भी नवाचार करते हुए पहले भी खेतों में कीटनाशक छिड़काव के लिए इसका उपयोग किया गया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में यह नवाचार किया गया। गुरुवार को भी ग्राम डेहरवारा में टमाटर, मिर्च एवं धान की फसलों में ड्रोन द्वारा कीटनाशक एवं नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया।  

जिले में ड्रोन तकनीकी का उपयोग प्रखर सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के द्वारा किया जा रहा है। डेहरबारा में अन्य कृषकों को भी इस तकनीकी की जानकारी दी गई। कृषक रामजीलाल, दौलत राम, अतर सिंह, मंगल सिंह के यहां टमाटर एवं मिर्च की फसलों पर लगे रोग से बचाव के लिए दवा का स्प्रे किया गया। धान की फसल में नैनो यूरिया का स्प्रे किया गया। इस दौरान गांव के अन्य किसान भी वहां एकत्रित हुए। गांव की सरपंच कविता धाकड़,उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक सुरेंद्र सिंह कुशवाह, ई गवर्नेंस मैनेजर धर्मेंद्र मीणा, उद्यानिकी विभाग के विकासखंड कोलारस के अधिकारी हुकुमचंद, नैनो यूरिया विशेषज्ञ उदयवीर विश्वकर्मा भी इस दौरान उपस्थित रहे।

No comments: