---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 20, 2022

जीवन में आगे बढने के लिए धैर्य रखना आवश्यक है :श्री रावत



रेडिऐन्ट कॉलेज आई.टी.आई में हुआ दीक्षांत समारोह का आयोजन

शिवपुरी-रेडिऐन्ट ग्रुप शिवपुरी की रेडिएंट एवं न्यू रेडिएंट आई टीआई में मुख्य अतिथि आईएमसी चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह रावत के आतिथ्य में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री रावत ने अपनी ट्रेनिंग पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी को अपने जीवन में आगे बढने के लिए धैर्य रखना आवश्यक है। भले ही शुरूआत में कम वेतन पर काम करे लेकिन धीरे-धीरे आपका अनुभव एक दिन आपको अपनी मंजिल तक पहुंचा देगा। आपने कहा कि हर मालिक को अपने लिए एक ईमानदार कर्मचारी की जरूरत होती है। इसलिए आप जहां भी जाएं वहां पूर्णत ईमानदारी के साथ कार्य करें।

कार्यक्रम के प्रारंभ में रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने अतिथि भूपेन्द्र रावत का माल्यार्पण कर एवं कार्यक्रम में उपस्थित प्रियंका राठौर का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समन्वयक अखलाक खान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को आई.टी.आई के पश्चात रोजगार के अवसरों की जानकारी दी और ट्रेनिंग पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर टे्रनिंग पूर्ण कर चुके विद्यार्थी अनुज चिडार,रवि कुशवाह,अनिल बाथम, जितेन्द्र कुशवाह, राहुल यादव,अंशुल यादव,सुरेन्द्र गुर्जर सहित अन्य विद्यार्थियो को एनटीसी प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन अखलाक खान ने किया एवं आभार रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सहित छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

No comments: