---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 5, 2022

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं : शिक्षक दामोदर वैष्णव


शास.प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में मना शिक्षक दिवस समारोह

शिवपुरी-देश के महान शिक्षाविद एवं पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में शासकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर पर मनाया गया। इस अवसर पर अपने उदबो धन में संस्था के प्रभारी प्रधानाध्यापक दामोदर वैष्णव ने डॉक्टर राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। तदोपरांत शिक्षक अरविंद कुमार जैन ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विषय में विस्तार से बताते हुए छात्रों को समझाया कि डॉ राधाकृष्णन असाधारण प्रतिभा के धनी थे ।उनका जन्म तमिलनाडु राज्य में हुआ था वह बचपन से ही मेधावी थे और उन्हें किताबें पढऩे का शौक था ।वह सफल शिक्षक और सफल राष्ट्रपति रहे ।उन्होंने अपने पूरे जीवन में 60 वर्ष से अधिक दर्शनशास्त्र की किताबों को लिखा है ।डॉक्टर सर्वपल्ली को मरणोपरांत भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। अंत में छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में गीत गाकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

No comments: