Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 4, 2022

शिवपुरी में पहली बार भव्यता के साथ मनाई गई राधा अष्टमी




शहर के हृदयस्थल पर राधाष्टमी आयोजन में सजी झांकीयां और हुई रासलीला

शिवपुरी- राधा रानी सेवा समिति द्वारा राधा अष्टमी के पावन पर्व पर नगर के हृदय स्थल माधव चौक पर एक विशाल पंडाल लगाकर पुष्प मालाओं, विद्युत की रंगारंग सजावट कर पूर्ण विधि-विधान से श्रीराधा कृष्ण की विशाल प्रतिमाओं की स्थापना कर विशाल भंडारा प्रारंभ किया गया जो निरंतर रात्रि तक चलता रहा, शाम 6 बजे वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा संगीत मय रासलीला का आयोजन किया गया, जिसका आनंद नगर के हजारों धर्म प्रेमी नर नारियों द्वारा लिया, रात्रि 8 बजे के बाद समिति द्वारा स्थापित राधा कृष्ण की आकर्षक मूर्तियों के समक्ष महा आरती का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ, इसमें शहर की हजारों महिला पुरुषों बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा आरती की।

महाआरती के उपरांत प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस दौरान समिति के आयोजक मंडल के सदस्यों द्वारा शिवपुरी में पहली बार भव्यता एवं विशालता के साथ संपन्न हुए कार्यक्रम की सफलता में अपना प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले समस्त जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, विद्युत मंडल, यातायात प्रभारी व पत्रकार बंधुओ के साथ समिति के सदस्यों एवं धर्म प्रेमियों द्वारा उपस्थित होकर, सहभागी रहने वाले समस्त सहयोगियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment