---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 21, 2022

गीता पब्लिक स्कूल में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना दामिनी बिष्ट ने विद्यार्थियों को सिखाई कथक की प्रस्तुतियां


गीता पब्लिक स्कूल में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना दामिनी बिष्ट द्वारा दी गई कथक की मनमोहक प्रस्तुति

शिवपुरी-स्पिक मैके संस्था द्वारा शहर में छह दिवसीय कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। शहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर आयोजित इस नि:शुल्क कार्यशाला में प्रसिद्ध कथक कलाकार दामिनी बिष्ट द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज इस कार्यशाला के प्रथम दिन गीता पब्लिक स्कूल में उनके द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। गणेश वंदना द्वारा उन्होंने अपने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। गणेश वंदना में प्रयुक्त हर एक शब्द के अर्थ को उन्होंने अपनी प्रस्तुति द्वारा न केवल सुंदर रूप में प्रस्तुत किया बल्कि अपनी प्रस्तुति के हर एक रूप के अर्थ को भी समझाया। विद्यार्थियों को उन्होंने कथक के बेसिक स्टेप्स के बारे में समझाया। 

कथक सीखते समय कौन सा पैर पहले उठाया जाता है कौन सा बाद में, कथक नृत्य में टाप व चक्र का मतलब क्या होता है, चक्र किस ओर से लिया जाता है, चक्र कितने तरह से लिए जाते हैं, भगवान श्री कृष्ण की मुद्राओं की जानकारी दी। उन्होंने न केवल स्वयं प्रस्तुति दी बल्कि विद्यार्थियों को भी उनकी जगह पर बैठे बैठे हस्तमुद्राओं द्वारा गणेश वंदना सिखाई व टैक्निकल स्किल्स पर भी प्रस्तुति दी। उन्होंने यह भी बताया कि स्पिक मैके से जुड़ कर वह लोगों को भारतीय संस्कृति से जोडऩे के लिए कथक की प्रस्तुतियां दे रही है साथ ही कथक सिखा रही हैं। इस दौरान स्कूल के संचालक गण, प्राचार्य व समस्त टीचिंग स्टाफ की उपस्थिति रही।

No comments: