शिवपुरी- शिवपुरी शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित 5 से 7 नवंबर ग्वालियर संभाग अंतर जिला शालेय हैंडबॉल स्पर्धा में शिवपुरी के बालक /बालिका खिलाडयि़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर ने बताया फिजिकल कॉलेज में आयोजित संभागीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ अशोक श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी, जगदीश मकवाना प्राचार्य फिजिकल कॉलेज के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अशोकनगर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें शिवपुरी के छात्र-छात्राओं ने कोच यादवेन्द्र चौधरी और चंद्रशेखर बेमटे के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर 4 में से 3 टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया और 17 वर्ष बालक की टीम ने फाइनल में अशोकनगर को 16-10 से हराया 14 वर्ष बालक का फाइनल मैच शिवपुरी और अशोकनगर के बीच खेला गया
जिसे अशोकनगर ने 11-6 से अशोकनगर ने विजय प्राप्त की, 17 वर्ष बालिका का फाइनल मैच शिवपुरी और अशोकनगर के बीच खेला गया जिसमे अशोकनगर ने 11-4 से विजय प्राप्त की। 14 वर्ष बालिका का फाइनल मैच शिवपुरी और अशोकनगर के बीच खेला गया जिसमे अशोकनगर ने शिवपुरी को 13-8 से हराया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में बसंत शर्मा, अशोक शाक्य, अजय बाथम, शिवनाथ सिंह बैस, राघवेंद्र रघुवंशी, राजू जाट, शाहींन खान, यूनिस खान, सदाशिव भार्गव, पवन शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, दीपक माझी, विनय रावत, अरविंद गुप्ता, ओपी शर्मा, शिशुपाल रघुवंशी आदि लोगों का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment