Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 14, 2023

नयी बजाज पल्सर-पी-150 और प्लेटिना-110 एबीएस का लोकार्पण समारोह संपन्न



ग्राहक सम्मान भी हुआ, बाईक के शौकीनों ने ली आधुनिक बाईकों की जानकारी

शिवपुरी-बदलते समय के साथ बजाज कंपनी के दो नए वाहनों ने अपनी आमद दर्ज कराई है यहां बजाज वाहनों के स्थानीय डीलर के.के.सेल्स के द्वारा संचालित दुपहिया वाहनों की श्रृंखला में दो नए वाहनों की उपस्थिति दर्ज की गई जिसमें नयी बजाज पल्सर-पी-150 और प्लेटिना-110 एबीएस का लोकार्पण कार्यक्रम स्थानीय के के सेल्स बजाज शोरूम गुना में संपन्न हुआ। इस बाईक के लोकार्पण कार्यक्रम में बजाज ऑटो के मध्यप्रदेश रीजनल हेड श्याम सुन्दर शर्मा एवं सेल्स मैनेजर राहुल यादव के साथ के.के.सेल्स के डायरेक्टर सुनील अग्रवाल एवं आलोक अग्रवाल और श्रेय अग्रवाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे। साथ ही यहां अखिलेश श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, नागेश पाठक एवं 30 से ज्यादा सब-डीलर्स(गुना, शिवपुरी, अशोकनगर और व्यावरा) आदि भी इस लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। 

कार्यक्रम में इन दोनों नवीन गाडिय़ों के बारे में विस्तार से बताते हुए सेल्स मैनेजर राहुल यादव ने बताया कि नयी बजाज पल्सर-पी-150 और प्लेटिना-110 एबीएस यह दोनों गाडिय़ां स्टाईल, मजबूती, सुरक्षा और पॉवर की तकनीक का बेजोड़ संगम है। पल्सर पी -150 सीसी डिस्क ब्रेक के दो वैरिएंट के साथ तीन कलर में उपलब्ध है जिसमें मोबाईल चार्जिंग, अंडरबेली एग्जॉस्ट, एलईडी, प्रोजेक्टर हेडलाईट, मोनोशोक संस्पेंशन है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,17,8437 रूपये है। 

वहीं 110 सीसी मोटरसाईकिल में पहली बार प्लेटिना-110 एबीएस में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है जिससे बेहतर नियंत्रण और स्थिरता मिलती है और आरामदायक क्विल्तेट सीट के साथ गाड़ी 3 कलर में उपलब्ध है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 72,198 रूपये है। इस दौरान नई गाडिय़ों के इस लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राह सम्मान भी किया गया जिससमें मोटरसाईकिल यात्रयों के शौकीन एवं यूट्यूबर बृजमोहन राजाबाबू नईसराय को एवं मीटिंग के दौरान मैकेनिक भाईयों को पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

No comments:

Post a Comment