---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 9, 2023

लक्ष्मण जाटव परिवार के मददगार बने वार्ड 27 के पार्षद सुमन राजू बाथम


पुलिस के सहयोग से वार्ड के लापता बालक को पार्षद पति के प्रयासों से गाजियाबाद से किया गया बरामद

शिवपुरी-बीती 16 दिसंबर को घर से बिना बताये घर छोड़कर गए नमन जाटव पुत्र लक्ष्मण जाटव उम्र 10 वर्ष के लापता होने के बाद वार्ड के पार्षद पति राजू बाथम के द्वारा इस लापता बालक की गुमशुदगी होने के बाद उसे बरामद करने को लेकर ईनाम भी घोषित किया गया था। इसी क्रम में पार्षद पति राजू बाथम के प्रयासों से इस गुमशुदा बालक की तलाश को गाजियाबाद से पुलिस के सहयोग के साथ बरामद किया गया है। 

यहां बताना होगा कि पुलिस के सहयोग से वार्ड नंबर 27 के पार्षद श्रीमती सुमन राजू बाथम ने गाजियाबाद यूपी से बरामद किया, यह बालत बीती 16 दिसंबर की सुबह 7 बजे घर से बिना बताये घर से चला गया था, परिवार ने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद परिवार ने वार्ड 27 के पार्षद सुमन राजू बाथम से संपर्क किया फिर उन्होंने दिसम्बर को ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी क्रम में बीती 8 जनवरी को शाम 5 बजे एक मैसेज आया जिसमें गाजियाबाद से वार्ड पार्षद राजू बाथम ने तुरंत अपनी टीम और पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया और मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की उसके बाद अपने वाहन से पुलिस टीम के साथ रवाना हुए और गाजियाबाद यूपी से नमन जाटव को बरामद किया। इसके लिए परिवार ने पूरी पुलिस टीम राजू बाथम, घनश्याम शर्मा और अरमान घावरी धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments: