---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, January 10, 2023

ग्राम खोंकर के सरपंच चुने गए रिटायर्ड जगदीश सिंह राजावत


शिवपुरी-
देश भक्ति जनसेवा के रूप में कोटा में राजस्थान पुलिस में एसआई के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले और रिटायरमेंट होने पर गृह ग्राम खोंकर तहसील कोलारस के निवासी जगदीश सिंह राजावत अब जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाऐं प्रदान करेंगें। यही वजह है कि ग्राम पंचायत खोंकर में बीती 5 जनवरी को आयोजित मतदान की प्रक्रिया के तहत ग्रामवासियों ने जगदीश सिंह राजावत के लिए मतदान किया गया और 9 जनवरी को घोषित परिणाम में जगदीश सिंह ग्राम खोंकर तहसील के सरपंच चुने गए। इस दौरान उन्हें बधाईया देने के लिए ग्राम खोकर के ग्रामीणजन गृह ग्राम पहुंचे जहां माल्यार्पण करते हुए जगदीश सिंह राजावत को सरपंच बनने की बधाईयां दी गई। इस दौरान ग्रामवासियों में रंधीर सिंह, मंगल सिंह, अमर सिंह, कल्याण सिंह, घनश्याम सिंह, महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अंकित सिंह, शैलेंद्र सिंह सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। इस दौरान सरपंच चुने जाने पर जगदीश सिंह ने कहा कि वह ग्राम विकास में अग्रणीय रूप से कार्य करेंगें और ग्राम का समग्र विकास किया जाएगा।

No comments: