---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 9, 2023

जीवन का सिद्धांत बताते हैं वेद : आचार्य अंकित प्रभाकर




आर्य समाज मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह हुआ संपन्न, आचार्य श्री ने जीवन जीने के महत्व पर दिए प्रवचन

शिवपुरी-जीवन में हमेशा देखा होगा कि जब भी कोई काम करें तो उसके लिए आवश्यकता है उस कार्य की उत्पत्ति और उसे पूर्ण किस प्रकार से किया जाए, लेकिन जब तक कोई प्लानिंग नहीं होगी, कार्य करना भी सार्थक नहीं होगा, यही वजह है कि आर्य पद्वतियां और वेदों ने हमेशा मनुष्य को सिद्धांतवादी बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है आज हम भले ही इस आधुनिक दुनिया में अपना जीवन-यापन कर रहे हों लेकिन यदि सिद्धांतपूर्ण जीवन जीना है तो इसके लिए वेद के बताए मार्ग पर ही चलना होगा तभी यह जीवन सही मार्ग की ओर जाएगा, इसलिए जीवन में सिद्धांत, नियम और उन पर अमल करने का काम आज और अभी से शुरू कर देना चाहिए। जीवन सिद्धांत पर यह प्रवचन दिए प्रसि प्रसिद्ध आर्य वक्ता आचार्य अंकित प्रभाकर जी ने स्थानीय आर्य समाज मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के  समापन अवसर पर उपस्थितजनों को आर्य पद्वति व वेदों के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान कर रहे थे। 

वार्षिकोत्सव समापन के अवसर पर आर्य समाज के प्रदेश प्रधान इन्द्रप्रकाश गांधी के द्वारा आचार्य अंकित प्रभाकर जी का वैदिक अभिवादन किया गया तत्पश्चात हवन में वैदिक मंत्रोच्चारण से आहुतियां दी गई और हवन के पश्चात प्रवचनों की श्रृंखला प्रारंभ हुई। इस अवसर पर प्रवचनों की श्रृंखला में मंत्रोच्चारण विधि को लेकर कई जिज्ञासाओं का समाधान आयोजित आर्य आर्य व्याख्यान के माध्यम से आचार्य श्री के द्वारा किया गया। इसके पूर्व आचार्य अंकित प्रभाकर जी के द्वारा शिवपुरी प्रवास के दौरान एक विशेष मिलन कार्यक्रम भी आर्य परिवार समीर गांधी के निवास पर आयोजित किया गया जिसमें अनेकों जिज्ञासाओं की कई जिज्ञासाओं का समाधान भी वैदिक पद्वति के अनुसार किया गया।

No comments: