---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 11, 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया यातायात सप्ताह का शुभारंभ


यातायत रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिवपुरी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा यातायात विभाग के द्वारा मनाए जा रहे यातायात जागरूकता सप्ताह को लेकर यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर यातायत सप्ताह का सुभारंभ किया है। इस दौरान यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा यातायत सप्ताह के दौरान की जाने वाली जन-जागरूक गतिविधियों के बारे में बताया कि इस सप्ताह के दौरान यातायत संबंधी नियमों का पालन कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिये लोगों को जागरुक किया जाएगा एवं बैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है। 

सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन एक जागरूकता रैली निकाली गई जो शहर के मुख्य चौराहों पर जाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। यह रैली अस्पताल चौक, सब्जी मंडी, गांधी चौक, होते हुये माधव चौक पर पहुंची। इसके साथ ही यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा हैप्पीडेज स्कूल एवं सेंट चार्ल्स स्कूल में जाकर बस चालको एवं परिचालकों से चर्चा की। उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही बसों के दस्तावेज एवं बसों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, सूबेदार रणबीर सिंह यादव, सूबेदार भानूप्रदाप उपस्थित रहे।

स्कूल बस में महिलाओं ने संभाली परिचालक की भूमिका, पुलिस ने सराहा

इस दौरान यातायात प्रभारी जब हैप्पीडेज स्कूले पहुंचे तो यहां उन्होंने दखा कि शिवपुरी में पहली बार किसी स्कूल ने स्कूली बसों पर महिला परिचालकों को नियुक्त किया है। ऐसे में इन महिला परिचालकों को समझाईश देते हुए यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी बस में जिसमें बच्चियां हैं उसमें महिला टीचर या महिला परिचालक का होना अनिवार्य है, इसी को ध्यान में रखते हुए हैप्पीडेज स्कूल ने अपनी बसों में महिला परिचालकों की नियुक्ति की है यह बच्चियों की सुरक्षा के हिसाब से बहुत ही सराहनीय कदम है। शिवपुरी पुलिस द्वारा सभी स्कूलों से इस संबंध में चर्चा कर महिला परिचालकों की नियुक्ति करने हेतु बातचीत करेंगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन भिन्न भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जावेगा एवं नियमों का उलंघन करने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी ।

No comments: