Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 17, 2023

महाशिवरात्रि पर्व आज : नगर में निकलेगी भव्य भगवान भोलेनाथ की सवारी


शिवपुरी-
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीसिद्धेश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वाधान में नगर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य नगर में भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी आज निकाली जाएगी। यहां जानकारी देते हुए श्रीसिद्धेश्वर महादेव सेवा समिति के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि भगवान शिव की पावन नगरी शिवपुरी मे हर साल की भांति इस साल भी बाबा महाकाल की शाही सवारी आज शनिवार 18 फरवरी को और भी भव्य रूप से निकाली जा रही है, सभी भक्त जन बाबा की शाही सवारी मे समल्लित होकर भव्य झांकियो का आनंद उठाए एवम् अपने अपने प्रतिष्ठान और अपने अपने घरों से बाबा का फूल वर्षा, और पूजन अर्चन कर बाबा महाकाल का आशिर्वाद प्राप्त करें। 

बाबा महाकाल की सवारी शनिवार को सुबह 11 बजे श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर हलवाई खाना प्रगति बाजार से प्रारम्भ होकर मिर्ची बाजार, धर्मशाला रोड, आर्यसमाज रोड, कस्टम गेट, निचला बाजार, सदर बाजार, माधव चोक, पुराना बस स्टैंड, विष्णु मंदिर होते हुए श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मेला ग्राउंड पर समापन होगी। यह भव्य आयोजन श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर उत्सव समिति एवम् श्री सिद्धेश्वर महादेव सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य आकर्षण बाहर से आये हुए कलाकारों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी, तोपों के द्वारा फूलो की वर्षा, रंगों की होली, अखाड़े की प्रस्तुति तथा फलयारी कीचडी वितरण किया जाएगा।

इधर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा निकाली जाएगी शिव बाबा की बरात
इसी क्रम में प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष भी ब्रहमकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव बाबा की बरात, कलश यात्रा, शोभायात्रा, महाशिवरात्रि 18 फरवरी शनिवार को दोपहर 1 बजे ए.बी. रोड़ पर स्थित वर्मा कॉलोनी में मुकेश त्यागी 'गोल्डी महाराजÓ के निवास से आरंभ होकर झांसी तिराहा गुरूद्वारा चैराहा, राजेश्वरी रोड़, अग्रसेन चैक, अस्पताल चैराहा (महावीर स्तंभ) कोर्ट रोड़, माधव चैक होते हुए ब्रहमकुमारी प्रजापिता आश्रम सिद्धेश्वर मंदिर केह सामने पहुंचेगी। पे्रस विज्ञाप्ति में ब्रहमकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख बी.के. शबनम बहनजी ने बताया कि शिव बाबा की बरात, कलश यात्रा, शोभायात्रा मार्ग में भव्य स्वागत किया जायेगा तथा श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण किया जायेगा। समस्त धर्म प्रेमियों से प्रेस विज्ञाप्ति में अनुरोध किया गया है कि वह शिव बाबा की बरात, कलश यात्रा व शोभा यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ करे।                                         

No comments:

Post a Comment