---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, February 15, 2023

अमृत महोत्सव एवं विकास यात्रा के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन


शिवपुरी-
आजादी के अमृत महोत्सव एवं विकास यात्रा के उपलक्ष्य में 15 फरवरी को अनुसूचित जाति बालक छात्रावास ठकुरपुरा में निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति छात्रावास ठाकुरपुरा में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य मेले में डॉ दिनेश अग्रवाल (नेत्र चिकित्सक), डॉ अभिषेक गोयल (ईएनटी), डॉ गरिमा सिंह (दंत चिकित्सक), डॉ संकल्प जैन, डॉ प्रवीण वर्मा के द्वारा रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श सेवाएं दी गई। इसके अतिरिक्त दिलीप वर्मा नर्सिंग ऑफिसर द्वारा स्वास्थ्य पैरामीटर का परीक्षण किया गया, रवि लक्षकर द्वारा आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाए गए एवं जितेंद्र वर्मा फार्मासिस्ट द्वारा रोगियों को औषधि वितरण का कार्य किया गया। 

मेले में क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता रानू प्रजापति, अभिराचा शर्मा, अर्चना शाक्य एवं प्रीति यादव द्वारा लाभार्थी एवं हितग्राहियों को मोबाइल कर शिविर स्थल तक लाया गया। शहरी नोडल अधिकारी डॉ साकेत सक्सेना, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप शर्मा, एलडीसी एमआईएस सुनील जैन एवं कमल बाथम इस दौरान उपस्थित रहे। डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 103 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और नि:शुल्क दवा वितरण की गई, 42 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, 22 आभा आईडी बनी।

No comments: