शिवपुरी- समाजसेवी संस्था आस्था प्रयास के द्वारा इन दिनों फैल रही मौसमी बीमारियों को लेकर ग्राम-ग्राम और के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो में जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां समाजसेवी संस्था आस्था प्रयास की अध्यक्ष श्रीमती मधु सेंगर ने बताया कि वर्तमान समय में एच 3 एन 2 वायरस फैल रहा है ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आस्था प्रयास समाजसेवी संस्था के द्वारा ग्राम चिटौरा-चिटौरीखुर्द, बिनेगा, सतनबाड़ा सहित नगर के आदिवासी बाहुल्य महल सरांय, मदकपुरा व गौशाला में आदिवासी परिवारों को भी इस मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान समाजसेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष सत्येन्द्र सेंगर भी मौजूद रहे जिनके साथ संस्था के राकेश, अतुल, सरमन, आकाश आदि ने मिलकर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और बताया कि वर्तमान समय में फैल रहे वायरस से बचाव के लिए साफ-स्वच्छ कपड़ों का इस्तेमाल करें, सर्दी जुकाम में आराम ना मिले तो तत्काल चिकित्सक को दिखाऐं, यदि बुखार है तो आवश्यक है कि चिकित्सक से सलाह लेकर अपना उपचार जरूर कराऐं। इस तरह अनेकों जागरूकता संदेश देकर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर शिव योगा शिक्षा संस्थान के सदस्य वीरेन्द्र माथुर के द्वारा सभी सजगता कार्य में योगदान देने वाले साथियों के प्रति आभार जताया गया।
No comments:
Post a Comment