---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 24, 2023

आईटीबीपी करैरा में मनाया गया शहीद दिवस


शिवपुरी-
आरटीसी, करैरा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी)में गत दिवस शहीद दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को उनके अतुल्य बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दी गई। इस उपलक्ष्य पर संस्थान में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा देशभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्थान प्रमुख उपमहानिरीक्षक सुरिंदर खत्री द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संबोधन के दौरान आज के दिन के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें हमारे महान शहीदों को किसी विशेष अवसर पर ही नहीं, बल्कि उन्हें हमेशा याद करना चाहिए, इस देश को आजाद करवाने में हमारे बहुत से स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुए हैं, उन सब को हमारा शत-शत नमन है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉक्टर प्रसन्ना के. रेड्डी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डी.आर.डी.ओ रहे। डॉक्टर रेडी ने भी शहीद दिवस के ऊपर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक राकेश डोगरा द्वारा किया गया।

No comments: