---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, March 23, 2023

शिव योगा शिक्षा संस्थान व आस्था प्रयास संस्था ने मनाया विश्व जल दिवस


शिवपुरी-
समाजसेव संस्था शिव योगा शिक्षा संस्था एवं आस्था प्रयास संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से विश्व जल दिवस स्थानीय मुक्तिधाम स्थित संस्था कार्यालय परिसर में मनाया गया। यहां शिव योगा शिक्षा संस्था के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर व समाजसेवी आस्था प्रयास संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मधु सेंगर ने बताया कि आज के समय जल जीवन प्रदान करने के समान है और इस जल की महत्वता को हरेक व्यक्ति को समझना होगा, हमें जरूरत के हिसाब से जल की  उपयोगिता पर ध्यान देना होगा और लोगों को भी जागरूक करना होगा ताकि हरेक व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुरूप जल का उपयोग कर उसके बचाव में अपना योगदान दे सके। इस दौरान शिव योगा शिक्षा संस्था के वीरेन्द्र माथुर के द्वारा भी विश्व जल दिवस पर प्रकाश डाला गया और संस्था के द्वारा बैनर-पोस्टर और पेम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में विश्व जल दिवस के रूप में शिव योग केन्द्र पर गोष्ठी के रूप में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचारों को प्रकट किया और विश्व जल दिवस के अवसर पर यहां पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान जल है तो कल है, जल ही जीवन है, जल है अमृत जैसे नारे गुंजायमान रहे। इस अवसर पर संस्था के रामसिंह, राजेश कुमार, कपिल आदि के द्वारा भी विश्व जल दिवस की महत्वता पर उद्बोधनों के माध्यम से प्रकाश डाला गया।

No comments: