---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 24, 2023

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिब सुधांशु त्रिपाठी आज शिवपुरी में


हाथ से हाथ जोडऩे जिले के कांग्रेसजनों के साथ निकलेंगे शहर के प्रमुख मार्गों पर

शिवपुरी-मध्य प्रदेश में आगामी होने बाले चुनाबों को लेकर कांग्रेस मिशन 2023 के लिये अब सक्रिय मोड में काम कर रही है जिला प्रबक्ता विजय चौकसे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश भर में तथा मप्र में कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह जी के निर्देशन में चलाये जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का नेतृत्व करने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिब एवं ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी 25 मार्च को शिवपुरी पधार रहे हैं यहां वे सुबह 11:30 बजे पुराना प्राइवेट बस स्टैंड पर स्थित जिला सेवा दल कार्यालय से जिले भर के कांग्रेसजनों के साथ हाथ से हाथ जोडऩे जनसम्पर्क प्रारंभ करके माधव चौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, कोतवाली रोड, कस्टम गेट, निचला बाजार, सदर बाजार, गांधी चौक से माधव चौक होकर बापस प्राइवेट बस स्टैंड पर इस जनसम्पर्क का समापन किया जाएगा जिला अध्यक्ष विजय  चौहान एवं शहर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कांग्रेस के सभी सहयोगी संगठनों,विभागों,प्रकोष्ठों,मण्डल सेक्टर के कार्यकर्ताओं सहित समस्त कांग्रेसजनों से अपने सभी साथियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

No comments: