म्युजिकल प्रतियोगिता में शिखा बंसल व बबीता अग्रवाल बनी विजेता, अन्य प्रतियोगिताए भी हुई, विजेता हुए पुरूस्कृतशिवपुरी- वैश्य महासम्मेलन के द्वारा स्थानीय पटेल पार्क में महिला नगर अध्यक्ष भारती जैन के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को होली मिलन के अवसर पर गुलाल लगाकर स्वागत किया और गुलाल के रंग और पर्ची के रंग एक जैसा निकलने बाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वैश्य महासम्मेलन की बबीता अग्रवाल पंचयल्टी गेम विजेता हुई, इसके साथ ही होली के गीतों की तर्ज पर म्यूजिकल हाउस प्रतियोगिता हुई।
इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में अन्ताक्षरी 5-5 सदस्य 6 टीम बनाकर 4 राउंड में खिलायी गईख् जिसमें ग्रीन टीम ने बाजी मारी यहां विजेताओं में अंजू बंसल, ज्योति जैन,मंजु अग्रवाल, सरिता गुप्ता,शशि अग्रवाल शामिल रही। इसके अलावा म्युजिकल वैलून प्रतियोगिता में शिखा बंसल एवं बबीता अग्रवाल अव्वल रही।
इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री भरत अग्रवाल, जिलाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, महामंत्री रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजू जैन, वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की जिला प्रभारी श्रीमती प्रीति जैन, जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती रेनू अग्रवाल, संध्या खंडेलवाल, नंदा खंडेलवाल, सुमन ओसवाल, नम्रता गर्ग, अंशु अग्रवाल, बीना सेठ, निशा गोयल, मयूरी गोयल, ज्योति सिंघल, आशु अग्रवाल, प्रार्थना अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, इंदिरा सराफ, निशा गुप्ता, रेनू गोयल, राधा अग्रवाल, शीला अग्रवाल, कविता गुप्ता और अनीता अग्रवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम उपरांत सभी ने स्नेहभोज में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक श्रीमती भारती जैन के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment