---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 24, 2023

श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में समर कैम्प 01 मई से


शिवपुरी-
शहर के जाधवसागर के समीप स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्मियों के अवकाश के दिनों में समर कैम्प का आयोजन 01 मई से 31 मई तक होने जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा हर वर्ष की भाँति समर कैम्प का आयोजन विभिन्न खेलो में 1 मई से 31 मई तक किया जा रहा है। खेल जैसे- ऐथ्लेटिक्स, फुट्बॉल, बैड्मिंटॉन, कराते, जूडो, मलखंब, योगा, हॉकी, वेट ट्रेनिंग, कबड्डी एवं कुश्ती शामिल है। इस वर्ष कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में खेलों के साथ साथ कई अन्य गतिविधियाँ कराने का भी निर्णय लिया है जिससे बच्चे अपनी हॉबी को डिवेलप कर सके। जिसमें जुंबा, क्ले आटर््स, पेंटिंग, फ्लुएट, आर्ट एण्ड क्राफ्ट एण्ड एडवेंचर स्पोट्स भी शामिल है। साथ ही बच्चों के साथ-साथ अधिक आयु वाले भी इस कैम्प का आनंद ले सकते है जिसमें जुम्बा, फिटनेस और योगा शामिल है। सभी से अनुरोध है, खेल परिसर पहुंचकर अपना और अपने बच्चों का रेजिस्ट्रेशन जल्दी कराए। खेल परिसर में आके अपने आप को रि-डिस्कवर करें।

No comments: