Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 29, 2023

1 मई मजदूर दिवस पर संविदा स्वास्थ्यकर्मी निकालेंगे रैली, देंगे धरना


मजदूर दिवस 1 मई मजदूर दिवस पर होगा आयोजन

शिवपुरी-मजदूर दिवस 1 मई 2023 को एन एच एम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा रैली निकालकर धरने का आयोजन किया जाएगा । जिसमें शिवपुरी जिले के आठ विकासखंड से संविदा कर्मचारी भाग लेंगे।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विवेक पचौरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मध्यप्रदेश में एन एच एम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा 18 अप्रैल से निरंतर हड़ताल की जा रही है। इसी तारतम्य में शिवपुरी जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भी हड़ताल पर बने हुए हैं। हड़ताल की गतिविधियों के संबंध में संचालन समिति की बैठक का आयोजन स्थानीय यात्याटोपे पार्क में किया गया। बैठक में सुनिश्चित किया गया कि मजदूर दिवस अवसर पर एक रैली आयोजन किया जाए। इस रैली में शिवपुरी जिले के आठों विकास खंड के कर्मचारी भाग लेने शिवपुरी पहुंचेंगे। रैली के उपरांत ज्ञापन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा?। संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मरीजों को हो रही असुविधाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया। आज आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष विवेक पचौरी, कार्यकारी अध्यक्ष शेर सिंह रावत, अखिलेश शर्मा संतोष शर्मा सुनील जैन बालेंद्र रघुवंशी धर्मेंद्र गुप्ता सोहन राजावत, डॉ मनोज पिप्पल, डॉ मनीष जैन, आशीष दुबे, रविंद्र बंसल, नीरज प्रजापति, यशपाल दांगी, विजय सोनी सुनील आदि संविदा पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment