---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 19, 2023

थाना सतनवाड़ा पुलिस द्वारा एक आरोपी को 315 बोर के कट्टे एवं एक जिंदा राउंड के साथ किया गिरफ्तार


अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही जारी, 

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी थाना प्रभारी विशेष अभियान चलाते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए शांति व्यवस्था को बनाए रखें, जिससे समाज में बदमाशों के डर को पूरी तरह से खत्म किया जा सके । इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सतनवाड़ा उप निरीक्षक दिनेश नरवरिया एवं उनकी पुलिस टीम ने एक आरोपी को 315 बोर के लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की है ।

आज इलाका गश्त के दौरान थाना प्रभारी थाना सतनबाड़ा उनि. दिनेश सिंह नरवरिया मुखबिर द्वारा फोन पर सूचना दी कि एक व्यक्ति सतनवाड़ा मरघट के तालाब की पार के पास कट्टा लिए घूम रहा है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है । सूचना के तुरंत बाद ही उप निरीक्षक दिनेश नरवरिया वरिष्ठ अधिकारियों से  मार्गदर्शन लेते हुए मौके पर पहुंचे, तो युवक ने भागने की कोशिश की जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर का लोडेड देसी कट्टा मिला । साथ ही युवक से उसके नाम पते के विषय में पूछा गया। तो युवक ने अपना नाम अतुल परमार पुत्र जय सिंह परमार उम्र 19 साल निवासी काली माता मंदिर के पास सतनवाड़ा का होना बताया, सतनवाड़ा पुलिस के द्वारा युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 में कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । 

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाड़ा उप निरीक्षक दिनेश नरवरिया , सउनि बजरंग सिंह जादौन , प्रआर निरंजन गुर्जर, प्रआर भगवान लाला, आर रामनिवास,  आर राहुल बघेल की अहम ब सराहनीय भूमिका रही ।

No comments: