Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 5, 2023

श्री बालाजी धाम मंदिर पर पंच कुण्डीय महायज्ञ के साथ विशाल भण्डारे के रूप में मनेगा हनुमान जन्मोत्सव


शिवपुरी- 
शिवपुरी के अति प्रसिद्ध श्री बालाजी धाम मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यहां पर पिछले 15 दिनों से मंदिर का सफाई पुताई कार्य जारी था। विगत दिवस तीन दिवसीय रामधुन के साथ श्री बालाजी धाम मंदिर में स्थापित प्रतिमा श्री राम जानकी, भोले बाबा, जगत जननी दुर्गा मैया, प्रेतराज सरकार, भैरो बाबा, दीवान सरकार, भंगी बाबा, पत्थर पेशी बाबा सभी का आकर्षक श्रंगार किया गया । आधुनिक विद्युत सज्जा के साथ मंदिर को आकर्षक नया रूप दिया गया है, यहां पर 5 अप्रैल को सुबह 10 से श्री पंच कुंडीय महायज्ञ प्रारंभ होगा साथ ही अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा जो हनुमान जयंती के दिन यानी 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे  समापन होगा और शाम 4 बजे श्री पंच कुंडीय महायज्ञ का पूर्णाहुति के बाद समापन होगा, तत्पश्चात विशाल भंडारा प्रारंभ होगा। यहां पर भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से बिठाकर भंडारा प्रसादी परोसी जाती है । रात्रि के समय धुआंधार आतिशबाजी की जाएगी । श्री बालाजी धाम मंदिर के सभी चरण सेवक गणों द्वारा सभी धर्म प्रेमी जन  श्रद्धालुओं से मंदिर पर होने वाले सभी आयोजनों में सपरिवार शामिल होकर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment