---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, April 29, 2023

सर्किल जेल परिसर में किया गया लोक अदालत का आयोजन


शिवपुरी-
कैदियों के लिए विधि संबंधी जागरूकता के लिए सर्किल जेल शिवपुरी के अधीक्षक रमेशचंद आर्य के द्वारा कैदियों के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से सर्किल जेल में लगी लोक अदालत में माननीय श्री एके गुप्ता, 7वे अपर सत्र न्यायाधीश, माननीय सज्जन सिंह सिसोदिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं वीरेन्द्र चढार जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित थे। माननीय न्यायाधीशगणों के द्वारा सर्वप्रथम जेल में प्रवेश करते ही जेल का निरीक्षण किया गया इसके साथ ही सर्किल जेल में बंद बंदियो से जेल व्यवस्थाओं के बारे में एवं समस्याओ की जानकारी ली गई। इसके अलावा सर्किल जेल अधीक्षक रमेशचंद आर्य के द्वारा कैदियों के लिए जीवन में होने वाले बदलाव लेकर आत्मनिर्भर बनाने का जो विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसके बारे में माननीय न्यायाधीशों को अगवत कराया गया और उन्हें मौका स्थल दिखाकर भ्रमण भी कराया गया जिसमें सर्किल जेल परिसर में संचालित कारखाने, पाकशाला आदि सभी स्थानो का अवलोकन कराया गया। इस अवसर पर लोक अदालत के रूप में माननीय न्यायाधीशों के समक्ष बंदियो को विधिक सहायता की जानकारी दी गई व प्री बार्गेनिंग के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताया गया इसके साथ ही छोटे अपराधों मे परिरूद्ध बंदियों के प्रकरणों का निराकरण किया गया। माननीय न्यायाधीश द्वारा भ्रमण के दौरान प्रत्येक बैरक मे जाकर हर बंदी से गंभीरतापूर्वक पूर्वक पूछताछ की। इस दौरान जेल अधीक्षक रमेश चन्द्र आर्य  एवं दिलीप सिंह उपस्थित थे।

No comments: