दिनेश जैन (कल्लू)बने अध्यक्ष तो सुरेन्द्र जैन आमोल बने महामंत्री, अतुल जैन बने कोषाध्यक्ष, शपथ ग्रहण समारोह आयोजितशिवपुरी- अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत को मानकर भगवान महावीर स्वामी जयंती मनाने के साथ ही सकल जैन समाज के द्वारा सामाजिक पहल करते हुए पूज्य मुनिश्री 108 पदमसागर जी महाराज के पावन सानिध्य में सकल जैन समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए सामाजिक संगठन के रूप में सकल जैन समाज महापंचायत समिति(रजि.)का गठन किया गया है
जिसमें सर्वानुमति से सकल जैन समाज महापंचायत समिति के अध्यक्ष पद पर दिनेश जैन (कल्लू), महामंत्री सुरेन्द्र जैन आमोल व कोषाध्यक्ष पद पर अतुल जैन तंबाकू का मनोनयन किया गया साथ ही सकल जैन समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए कार्यकारिणी का गठन भी पूज्य मुनिश्री के पावन सानिध्य में हुआ जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र भैय्यन, संगठन मंत्री अगम जैन (मंगलम लॉज), उपाध्यक्ष वाय.के.जैन, जय प्रकाश जैन (स्वराज), गोपिन्द्र जैन (संस्कार स्कूल), धर्मेन्द्र जैन (खैरोना) एवं रीतेश सांखला, सहमंत्री अनुराग जैन पटवारी, संदीप जैन पारख, पंकज जैन (जैन बस) एवं सक्षम जैन (पत्ते वाले) का मनोनयन किया गया। समस्त नव गठित कार्यकारिणी का दायित्व एवं शपथ ग्रहण समारोह भी कार्यक्रम में आयोजित किया गया जिसमें पूज्य मुनिश्री पदमसागर जी महाराज का आर्शीवाद सकल जैन समाज महापंचायत समिति को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अगम जैन के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन महामंत्री सुरेन्द्र जैन आमोल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरूष सपरिवार आयोजन में शामिल हुए।
सामाजिक चेतना के रूप में कार्य करेगा सकल जैन समाज महापंचायत समिति : जिला जज राकेश जैन
सामाजिक रूप से जिस प्रकार से सकल जैन समाह महापंचायत समिति का गठन किया गया है इससे निश्चित रूप से सामाजिक चेतना का विकास होगा और समस्त जैन एक मंच पर एक झण्डे के नीचे होंगें, इस पहल को पूज्यमुनिश्री पदमसागर जी महाराज के पावन सानिध्य में गठित कर शपथ ग्रहण करना भी सामाजिक एकरूपता का संदेश है, हम सभी जैन मिलकर सामाजिक संगठन को सशक्त और मजबूत करेंगें, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। उक्त उद्गार व्यक्त किए व्याबरा जिला जज के रूप में पदस्थ राकेश जैन ने जो स्थानीय महावीर जिनालय परिसर में आयोजित महावीर जयंती समारोह के दौरान आयोजित सकल जैन समाज महापंचायत समिति के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
सामाजिक चेतना के रूप में कार्य करेगा सकल जैन समाज महापंचायत समिति : जिला जज राकेश जैन
सामाजिक रूप से जिस प्रकार से सकल जैन समाह महापंचायत समिति का गठन किया गया है इससे निश्चित रूप से सामाजिक चेतना का विकास होगा और समस्त जैन एक मंच पर एक झण्डे के नीचे होंगें, इस पहल को पूज्यमुनिश्री पदमसागर जी महाराज के पावन सानिध्य में गठित कर शपथ ग्रहण करना भी सामाजिक एकरूपता का संदेश है, हम सभी जैन मिलकर सामाजिक संगठन को सशक्त और मजबूत करेंगें, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। उक्त उद्गार व्यक्त किए व्याबरा जिला जज के रूप में पदस्थ राकेश जैन ने जो स्थानीय महावीर जिनालय परिसर में आयोजित महावीर जयंती समारोह के दौरान आयोजित सकल जैन समाज महापंचायत समिति के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में अपना दायित्व संभालते हुए महामंत्री सुरेन्द जैन (आमोल)ने सामाजिक एकरूपता को बताते हुए कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि हम सभी जैन सकल जैन समाज महापंचायत के रूप में एक मंच पर आ खड़े हुए है अब हमें हमें दिगम्बर-श्वेताम्बर में बंटने की आवश्यकता नहीं है भले ही हम कई वर्गों में विभाजित हो लेकिन जब भी कभी जैन समाज पर कोई आंच या जैन समाज के तीर्थ स्थलों पर आंच आती है तब हमें एकजुट होना पड़ता है लेकिन अब हम इस संगठन के बैनर तले एकत्रित होकर सकल जैन समाज महापंचायत के रूप में समस्त प्रदेश, और देश में जैनों को एकत्रित कर जोड़ेंगे और सामाजिक संगठन, सामाजिक दायित्व, सामाजिक एकरूपता को बनाए रखने के लिए समस्त जैन समाज मिलकर कार्य करेगा।
No comments:
Post a Comment