---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, April 25, 2023

अवैध रेत खनन के विरूद्ध कार्यवाही बदरवास पुलिस ने पकड़े अवैध रुप से रेत से भरे दो ट्रेक्टर मय ट्राली


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा जिले में रेत माफिया आईपीएल सट्टा शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ भूमफिया के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे तथा रेत माफिया का जीरो टोरर्लेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मान अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में 25 अप्रैल मंगलवार को को दोपहर को थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लिलवारा सिन्ध नदी से दो ट्रेक्टरो मे अवैध रुप से सिन्ध नदी की रेत भरकर ले जा रहे है उक्त सूचना पर से ग्राम लिलवारा सिन्ध नदी के घाट पर दबिश दी गई तो एक पावर ट्रेक ट्रेक्टर क्र. एमपी 33 एबी 0924 एंव एक सफेद कलर का आयशर ट्रेक्टर क्र.एमपी 33 एबी 4522 में अवैध रुप से सिन्ध नदी की रेत (बजरी) भरकर फरिवहन करते पाये गये दोनो के पास बजरी भरकर ले जाने की रॉयल्टी नही थी 

जिन्हें मौके पर विधिवत जप्त कर एंव आरोपी दीमान पुत्र मोतीलाल कुशवाह उम्र 21 साल निवासी ग्राम डगोरा थाना इन्दार एंव अक्षय पुत्र बलवीरसिंह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम डगोरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 379 ताहि 4(ए)21(1) खनिज अधिनियम 1957 के तहत अपराध क्रंमाक 136/23 धारा 379 ताहि 4(ए)21(1) खनिज अधिनियम 1957 पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि देवेन्द्रसिंह तोमर, सउनि सतेन्द्रसिंह भदौरिया, आर. अनूप, आर दीपक शर्मा, आर महेश पटेलिया, आर. ब्रजेश कुमार,आर नेपालसिह, आर रामसिह पटेलिया, आर निर्मल, आर.चालक दीनू, आर. राजू, सै वैदप्रकाश शामिल रहे। 


No comments: