Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 21, 2023

थाना करैरा पुलिस द्वारा 3.80 लाख रूपये कीमत स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में रविवार के रोज थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि भितरवार तरफ  से बीरेन्द्र रावत मो.सा.से स्मैक खरीदकर करही तरफ  बिक्री करने हेतु ला रहा है। 

उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर करही बस स्टेन्ड पर चैकिंग लगायी तो एक ब्यक्ति लाल रंग की टी शर्ट पहने हुए मो.सा.से आया जो पुलिस को देखा भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोका। पुलिस द्वारा बीरेन्द्र रावत पुत्र गुलाबसिंह रावत उम्र 44 बर्ष नि.करही का होना बताया जिसके कब्जे से 22 ग्राम स्मैक कीमती करीवन 380000 रूपये एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा तथा 500 रूपये नगद एवं एक हीरो स्पेलेन्डर मो.सा. बरामद की गयी, कुल कीमती 4.5 लाख रूपये का माल मशरूका बरामद किया गया, आरोपी के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध क्रं.297/23 पंजीद्ध किया गया। 

आरोपी से बरामद शुदा मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायरों संबंध मे पूछताछ की जा रही है। आरोपी बीरेन्द्र रावत का अपराधिक रिकार्ड है जिसमें अप क्रं 297/23 पर 8/21 एनडीपीएस एक्ट करैरा में प्रकरण पंजीबद्ध है। यहां आरोपी से बरामद माल 22 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा एक स्पलेन्डर बाईक, नगदी 500 रूपये कुल कीमती 4.5 लाख रूपयें रहे। थाना प्रभारी करैरा निरी. सुरेश शर्मा, उनि जूली तोमर, उनि कुलदीप सिंह, उनि बीआर पुरोहित, सउनि सुवोध कुमार टोप्पो, प्रआर अभयराज सिंह, प्र.आर सोनू यादव, आर सोनू पांडेय, आर अनूप द्विवेदी, आर. दीपेन्द्र गुर्जर, आर चन्द्रशेखर मीना, आर ओमप्रकाश रावत की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment